-
Upload to Facebook
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप;
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप;
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप!
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
यदि शरीर व मन स्वस्थ नहीं है तो लक्ष्य को पाना असंभव है!
योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं!
योग दिवस की आप सब को बधाई! -
Upload to Facebook
जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग, योगी बनो पवित्र बनो, जीवन को सार्थक बनाओ!
योग दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
योग धर्म नही, एक विज्ञान हैं, यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान, शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं!
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
जब तक आपने अभ्यास नहीं किया है, सिद्धांत बेकार है। अभ्यास करने के बाद, सिद्धांत ज़ाहिर है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
तुमने ईद के चांद को देखा;
चांद की तो ईद हो गई!
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
कही-अनकही हर दुआ आपकी, करे खुदा कुबूल;
चाँद से नूर बरसे आप पर, बरसें आसमां से फूल!
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी, कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी;
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
मुबारक़ मौक़ा अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए,
खुशी से भरी हो यह ईद आपके लिए।
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
ईद के दिन आओ करें यही वादा,
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी,
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी!
सभी को ईद मुबारक!