-
Upload to Facebook
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुशनसीब है;
तेरी याद है मेरी जिंदगी तुझे देखना मेरी ईद है।
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा;
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा;
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ;
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा!
आप सभी को ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ ;
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ!
आप सब को मदर्स डे की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
कभी ज़मीन दिखाई दे, कभी आसमान दिखाई दे;
माँ साथ हो तो हमेशा जन्नत दिखाई दे!
मदर्स डे कि शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है;
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर्स डे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे!
इस अक्षय तृतीयाआप को धन लाभ के साथ, स्वस्थ काया का भी लाभ हो!
अक्षय तृतीया की शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
धन की हो बौछार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
ख़ुशियों चूमें कदम आपके, सुख-समृद्धि की हो भरमार;
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीयाका त्यौहार!
अक्षय तृतीया की शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
रमजान लेकर आया है दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़;
दिल से अल्लाह को याद करो और पढ़ते रहिए नमाज़!
रमजान मुबारक! -
Upload to Facebook
रमजान की आमद है, रहमतें बरसाने वाला महीना है;
आओ सब खताओं की माफ़ी मांग लें, ये खुदा पाक का महीना है!
रमजान मुबारक! -
Upload to Facebook
कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिंदू बनो,
लेकिन हमारा संविधान कहता है इंसान बनो!
इसी संविधान को रचने वाले बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं!