-
Upload to Facebook
नाचो गाओ, ख़ुशी मनाओ, आयी है बैसाखी चलो जश्न मनाये;
रख कर सब चिंताओं को एक तरफ, मिल कर गीत ख़ुशी के गाओ;
चलो सब बैसाखी का त्यौहार मनाओ!
बैसाखी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
फूलों की महक, गेहूं की बलियाँ,
तितलियों की रंगत, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार। -
Upload to Facebook
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई;
तो भंगड़ा पाओ, ख़ुशी मनाओ;
मिलकर सब चलो जश्न मनाओ।
बैसाखी की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
बैसाखी आई, खुशियाँ लाई;
नाचो गाओ, सभी मिल भाई;
बैसाखी की सबको बधाई! -
Upload to Facebook
प्रभु यीशू के चरणों की धूल हैं हम,
प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्ही फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने,
हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया!
सभी को गुड़ फ्राइडे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
आज का दिन ईश्वर को याद करने और प्रार्थनाएं करने का है, प्रार्थना और व्रत के सात इस दिन की शुरुआत करें ताकि ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहे।
गुड़ फ्राइडे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
संकट ते हनुमान छुडावे, मन क्रम वचन ध्यान जो लावे।।
हनुमान जयंती के पावन पर्व की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम;
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं,
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम! -
Upload to Facebook
सिद्धों का सार,
आचार्यों का साथ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार!
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!