-
Upload to Facebook
बीत गया जो साल भूल जाये,
इस नए साल को गले लगाएं;
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं!
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना;
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का,
बस ऐसा ही साथ आगे भी बनाये रखना!
नया साल मुबारक! -
Upload to Facebook
सुख संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाए,
भूलकर भी आपके जीवन में दुख कभी ना आए।
दिवाली की इस रात की तरह आपका जीवन भी सदा खुशियों से जगमगाए!
दिवाली की शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
दीयों से रोशन हो आपके घर द्वार,
खुशियां आएं बार बार, सफलता हर दम करे आपका इंतज़ार,
शुभ कामनाओं के साथ सभी मनाओ दिवाली का यह त्यौहार।
सभी को दिवाली की बधाई! -
Upload to Facebook
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले!
दिवाली की शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
सुख समृधि आपको मिले इस दिवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियाँ मिले इस दिवाली पर!
शुभ दिवाली! -
Upload to Facebook
है रौशनी, सजे है घर और बाजार,
मिल कर गले एक दूसरे के आओ मनायें खुशियों का त्यौहार,
देखो आई है दिवाली, माँ लक्ष्मी आप पर करें खुशियों की बौछार!
दिवाली की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का,
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का;
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया;
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया,
खुशियों के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां!
दीपावली की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके सदा रहे खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में,
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा! -
Upload to Facebook
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ, श्री राम बनने के लिए!
दशहरे की शुभकामनायें!