-
Upload to Facebook
दशहरा एक उम्मीद है जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है,
जो चलता है सत्य की राह पे,
वो विजय का प्रतीक बन जाता है!
दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें. हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा!
गाँधी जयंती की शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला;
ईमान का पाठ पड़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला!
गाँधी जयंती की शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है;
सच मेरा करम है, और हिंदुस्तान मेरी जान है!
गाँधी जयंती की सभी देशवासियों को बधाई! -
Upload to Facebook
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
करके जग का दूर अंधेरा, आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ,
गणपति जी की होगी कृपा, हैं सब पर आशीर्वाद उनका!
सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
भगवान श्री गणेश की कृपा,
आप पर बनी रहे हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में ना आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांड़ी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे आपको खुशियां सारी!
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई!