-
Upload to Facebook
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार। -
Upload to Facebook
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
माना कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
सभी को राखी की बधाई! -
Upload to Facebook
साथ पले और साथ बड़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
आज़ादी दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
15 अगस्त की सभी को बधाई! -
Upload to Facebook
अल्लाह आपको खुदाई की सारी नयमतें दे,
अल्लाह आपको बेपनाह खुशियाँ अताह करे,
दुआ हमारी है बस यही खुदा से कि इस ईद पर मिले आप को वो सब जिसकी आप दुआ करें!
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'!