हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा, फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा! ईद मुबारक! |
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर `माँ `अकेली ही काफी है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए! मदर डे की शुभ कामनायें! |
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है, हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है, अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है! मदर डे की शुभ कामनायें! |
ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता है, ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है, एक मुद्दत हुई मेरी माँ नही सोई तबिश, मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है! मदर डे की शुभ कामनायें! |
नए दौर, नए युग की शुरुआत, सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ, बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ! सभी को बैसाखी की बधाई! |
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ, मिलकर सब बंधु भाई! बैसाखी की सभी को शुभकामनाएं! |
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ! |
सारा जहां है जिसकी शरण मे, नमन है उस बाबा के चरण मे, बने उस बाबा के चरणों की धुल, आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल! अंबेडकर जयंती की सभी को बधाई! |
कर गुजर गए वो भीम थे! दुनिया को जगाने वाले भीम थे! हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो! इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे! अंबेडकर जयंती की सभी को बधाई! |
नचले गाले हमारे साथ, आई है बैसाखी खुशियों के साथ, मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा, अब ना कर तू दुनिया की परवाह! बैसाखी मुबारक हो! |