-
Upload to Facebook
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा,
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा!
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर `माँ `अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!
मदर डे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर डे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता है,
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है,
एक मुद्दत हुई मेरी माँ नही सोई तबिश,
मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है!
मदर डे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!
सभी को बैसाखी की बधाई! -
Upload to Facebook
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ, मिलकर सब बंधु भाई!
बैसाखी की सभी को शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ! -
Upload to Facebook
सारा जहां है जिसकी शरण मे,
नमन है उस बाबा के चरण मे,
बने उस बाबा के चरणों की धुल,
आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल!
अंबेडकर जयंती की सभी को बधाई! -
Upload to Facebook
कर गुजर गए वो भीम थे!
दुनिया को जगाने वाले भीम थे!
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो!
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे!
अंबेडकर जयंती की सभी को बधाई! -
Upload to Facebook
नचले गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
अब ना कर तू दुनिया की परवाह!
बैसाखी मुबारक हो!