Funny Hindi SMS

  • मेरे सिंगल दोस्तो,<br/>
शादी के लिये लडकी चुनने से पहले ये ज़रूर चेक कर लें कि<br/>
लडकी `गुस्से में सुंदर` दिखती हो!<br/>
क्योंकि शादी के बाद 90% समय तो वैसी ही दिखेगी!Upload to Facebook
    मेरे सिंगल दोस्तो,
    शादी के लिये लडकी चुनने से पहले ये ज़रूर चेक कर लें कि
    लडकी "गुस्से में सुंदर" दिखती हो!
    क्योंकि शादी के बाद 90% समय तो वैसी ही दिखेगी!
  • साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला, `भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो!`<br/>
आदमी (गुस्से से): एक तो तुमने मुझे टक्कर मार दी और ऊपर से बोल रहे हो कि मैं किस्मत वाला हूँ!<br/>
साइकिल वाला: देखिये भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ!Upload to Facebook
    साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला, "भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो!"
    आदमी (गुस्से से): एक तो तुमने मुझे टक्कर मार दी और ऊपर से बोल रहे हो कि मैं किस्मत वाला हूँ!
    साइकिल वाला: देखिये भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ!
  • मरीज़: डॉक्टर साहब दो इंजेक्शन क्यों लगाए?<br/>
डॉक्टर: ऐसा है कि B12 के इंजेक्शन खत्म हो गये थे, इसलिए B6 के दो लगा दिए!<br/>
मरीज़: अच्छा हुआ साहब B1 के नही मिलें!Upload to Facebook
    मरीज़: डॉक्टर साहब दो इंजेक्शन क्यों लगाए?
    डॉक्टर: ऐसा है कि B12 के इंजेक्शन खत्म हो गये थे, इसलिए B6 के दो लगा दिए!
    मरीज़: अच्छा हुआ साहब B1 के नही मिलें!
  • दिखावटी सुंदरता में कुछ नहीं रखा;<br/>
अंदर से साफ़ बनो `नहाना` बंद करो और सीधा `पानी` पियो!Upload to Facebook
    दिखावटी सुंदरता में कुछ नहीं रखा;
    अंदर से साफ़ बनो "नहाना" बंद करो और सीधा "पानी" पियो!
  • शॉपिंग से लेकर पढाई लिखाई, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है!<br/>
बस हाथापाई के लिए बाहर जाना पड़ता है!Upload to Facebook
    शॉपिंग से लेकर पढाई लिखाई, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है!
    बस हाथापाई के लिए बाहर जाना पड़ता है!
  • कितनी भी अच्छी फिल्म देख लो लेकिन जो मज़ा मोहल्ले की लड़ाई देखने में आता है वो मज़ा कहीं नहीं मिलता!Upload to Facebook
    कितनी भी अच्छी फिल्म देख लो लेकिन जो मज़ा मोहल्ले की लड़ाई देखने में आता है वो मज़ा कहीं नहीं मिलता!
  • हमारे देश में मानवता आज भी ज़िंदा है!<br/>
सिर्फ आलू की कीमत बढ़ी है, चिप्स की नहीं!Upload to Facebook
    हमारे देश में मानवता आज भी ज़िंदा है!
    सिर्फ आलू की कीमत बढ़ी है, चिप्स की नहीं!
  • इतिहास में शायद पहली बार सरकार रोड जाम कर रही है,<br/>और किसान रोड खोल रहे हैं!Upload to Facebook
    इतिहास में शायद पहली बार सरकार रोड जाम कर रही है,
    और किसान रोड खोल रहे हैं!
  • ठंड आ गयी है!<br/>
बचने के लिए कृपया एक दूसरे से जलते रहिये!Upload to Facebook
    ठंड आ गयी है!
    बचने के लिए कृपया एक दूसरे से जलते रहिये!
  • बोल रही थी मेरे सामने अच्छे-अच्छे पानी भरते हैं!<br/>
अब पता चला कि सरकारी पानी का नल उसके घर के सामने है!Upload to Facebook
    बोल रही थी मेरे सामने अच्छे-अच्छे पानी भरते हैं!
    अब पता चला कि सरकारी पानी का नल उसके घर के सामने है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT