Funny Hindi SMS

  • दुःख इस बात का नहीं है कि घरवाले काम करवाते हैं!<br/>
बल्कि दुःख तो इस बात का है कि काम करवा कर कहते हैं, तूने किया कही क्या है!Upload to Facebook
    दुःख इस बात का नहीं है कि घरवाले काम करवाते हैं!
    बल्कि दुःख तो इस बात का है कि काम करवा कर कहते हैं, तूने किया कही क्या है!
  • दवाइयों के भी अलग नखरे हैं!<br/>
किसी को खाली पेट चाहिए और किसी को भरा!Upload to Facebook
    दवाइयों के भी अलग नखरे हैं!
    किसी को खाली पेट चाहिए और किसी को भरा!
  • पति: आज रोटी कुछ मोटी नहीं बनी है?<br/>
पत्नी: बर्गर के लिए इतना बड़ा मुँह खोल लोगे लेकिन घर पर रोटी पतली चाहिए!Upload to Facebook
    पति: आज रोटी कुछ मोटी नहीं बनी है?
    पत्नी: बर्गर के लिए इतना बड़ा मुँह खोल लोगे लेकिन घर पर रोटी पतली चाहिए!
  • एक होते हैं झूठे!<br/>
फिर आते हैं महा झूठे<br/>
और फिर आते हैं टॉपर्स, जो कहते हैं भाई मैंने तो कुछ भी नहीं पढ़ा!Upload to Facebook
    एक होते हैं झूठे!
    फिर आते हैं महा झूठे
    और फिर आते हैं टॉपर्स, जो कहते हैं भाई मैंने तो कुछ भी नहीं पढ़ा!
  • एक बहुत पुरानी कहावत है!<br/>
बहुत पुरानी है, इसलिए मुझे याद नहीं है!Upload to Facebook
    एक बहुत पुरानी कहावत है!
    बहुत पुरानी है, इसलिए मुझे याद नहीं है!
  • जो पंजाबी मैक्सिको की दीवार कूद कर अमेरिका जा सकते हैं, सरकार उन्हें दिल्ली जाने से रोक रही है!Upload to Facebook
    जो पंजाबी मैक्सिको की दीवार कूद कर अमेरिका जा सकते हैं, सरकार उन्हें दिल्ली जाने से रोक रही है!
  • आज एक लड़की ने फेसबुक पर मुझे क्यूट बोला!<br/>
मैंने जाकर शीशे में अपनी शक्ल देखी, फिर मुँह धो कर दोबारा शक्ल देखी और फिर उसे ब्लॉक कर दिया!<br/>
हद होती है मज़ाक की यार!Upload to Facebook
    आज एक लड़की ने फेसबुक पर मुझे क्यूट बोला!
    मैंने जाकर शीशे में अपनी शक्ल देखी, फिर मुँह धो कर दोबारा शक्ल देखी और फिर उसे ब्लॉक कर दिया!
    हद होती है मज़ाक की यार!
  • एक शादीशुदा आदमी ने अपनी कविता में कहा है...<br/>
माँग भरने की सजा कुछ कदर पा रहा हूँ कि माँग पूरी करते-करते माँग के खा रहा हूँ!Upload to Facebook
    एक शादीशुदा आदमी ने अपनी कविता में कहा है...
    माँग भरने की सजा कुछ कदर पा रहा हूँ कि माँग पूरी करते-करते माँग के खा रहा हूँ!
  • मास्क की कीमत वैसे तो 10 रुपये है लेकिन अगर पुलिस वालों ने बिना इसके पकड़ लिए तो अब 1000 रूपये हो गयी है!Upload to Facebook
    मास्क की कीमत वैसे तो 10 रुपये है लेकिन अगर पुलिस वालों ने बिना इसके पकड़ लिए तो अब 1000 रूपये हो गयी है!
  • अब जाकर समझ आयी कि<br/>
कॉलेज वाले डिग्री को पाइप की तरह गोल करके क्यों देते हैं!Upload to Facebook
    अब जाकर समझ आयी कि
    कॉलेज वाले डिग्री को पाइप की तरह गोल करके क्यों देते हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT