-
Upload to Facebook
सुबह साबूदाने के बड़े, दोपहर में आलू चाट - फल और रात में सिंघाड़े के आटे की रोटी, आलू की सब्जी, खिचड़ी,
इतना बताने के बाद, पड़ोसन ने कहा...
.
.
.
.
हम तो नवरात्रि में 9 दिन बस इतना हल्का ही खाते हैं! -
Upload to Facebook
हर सेनेटाइजर पर लिखा है, "Kills 99.9% Germs"
बचे हुए 0.1% क्या "तनहाई" में तड़प के मरेंगे? -
Upload to Facebook
ये जो फैमिली ग्रुप में नॉनवेज मैसेज गलती से भेजने के बाद घुटने और कलेजे में सनसनी फील करते हो ना...
.
.
.
शास्त्रों में इसी को "भय" और "प्रलय का संकेत" कहा गया है! -
Upload to Facebook
आज का ज्ञान:
क्रश को घूरते रहा करो,
क्या पता वो तंग आकर हाँ कर दे! -
Upload to Facebook
चेला: बाबा, इंसान अपने जीवन और भविष्य के बारे मे कब सोचता है?
बाबा: जब उसका मोबाइल चार्जिंग पर लगा हो! -
Upload to Facebook
ये नेटवर्क को भी क्या हो गया है पता नहीं...
.
.
.
.
.
.
.
.
कहीं भी कॉल लगाता हूँ, लग अमिताभ को जाता है! -
Upload to Facebook
पत्नी: कौन थी वो?
पति: कॉलेज की सहेली!
पत्नी: क्या बोल रही थी वो?
पति: मुझसे शादी करते तो तुम्हें थैले नही उठाने देती!
पत्नी: इधर लाओ वो थैले! -
Upload to Facebook
पुलिस अफसर: भाई एक बात बता, बीवी तेरे पडोसी की गुम हो गयी है और रिपोर्ट लिखवाने तू आया है! कोई चक्कर है क्या तेरा उसके साथ?
आदमी: कोई चक्कर नहीं है साहब, पर साले की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हो रही! तीन दिन हो गए हैं रोज़ पार्टी पे पार्टी कर रहा है! -
Upload to Facebook
कॉल लगने से पहले नेटवर्क वाले इतनी देर तक कोविड वाली कथा सुनाते हैं कि...
.
.
.
.
शादी में बुलाने की कॉल, कनेक्ट होते-होते, बच्चे के मुंडन के न्यौते में बदल जाती है! -
Upload to Facebook
अब तक लोग कृष्ण-जन्म की सप्तमी-अष्टमी मेंं जुआ खेलते पकड़े जाते थे!
अब नवरात्रि में गरबा खेलते भी पकड़े जाएंगे!
"50 खेलने वालों के साथ लाखों रुपये का माल जब्त!"