-
Upload to Facebook
महिलाओं की ओर से गुजारिश:
"जो लोग एक बार उम्र पूछ चुके होते हैं, वो दोबारा न पूछा करें!"
"कम्बख़्त याद नहीं रहता, पहले क्या बताया था!" -
Upload to Facebook
दुख इस बात का नही कि, श्रीमती घर का काम करवाती है!
तकलीफ ये है कि काम हो जाने के बाद, सहेली से फोन पर कहती है "ये आदमी किसी काम का नहीं!" -
Upload to Facebook
पहले "तबियत खराब है" लिखते ही पहले 20 लोग, मिलने चले आते थे!
अब "तबियत खराब है" लिखते ही 20 लोग ब्लॉक कर देते हैं! -
Upload to Facebook
7 बजते ही करोड़पति बनने की जो खुजली शुरू होती है, वो 10 बजे मूलधन बचने की प्रार्थना पर रुकती है!
और वो भी नहीं बचा तो खिलाड़ियों को गाली देकर, आईपीएल फिक्सिंग बताकर सो जाते हैं! -
Upload to Facebook
एक होते हैं बिज़ी रहने वाले लोग,
फिर आते हैं बहुत बिज़ी रहने वाले लोग,
और अंत में आते हैं वो जो ये सोचते हैं कि...
अगर इसको थोड़ा रुक कर जवाब भेजूँगा तो इसे लगेगा कि मै बिज़ी हूँ! -
Upload to Facebook
आज का ज्ञान:
मिडिल क्लास घर में आपको कॉल करने की प्राइवेसी सिर्फ...
घर की छत्त पर ही मिल सकती है! -
Upload to Facebook
सुकून तो तब मिलता था, जब स्कूल में टीचर कहती थी...
"तुम बैठ जाओ, तुम नहीं, तुम्हारे पीछे वाला बताएगा!" -
Upload to Facebook
पति: तुम तैयार होने में कितना टाइम लगाती हो! मुझे देखो मैं तो 2 मिनट में तैयार हो जाता हूँ!
पत्नी: यही तो फर्क होता है मैग्गी और शाही पनीर में! -
Upload to Facebook
यहाँ मुझे मेरी घर में खोयी हुई चप्पल नहीं मिलती और आज कल के बच्चे...
.
.
.
.
.
'Soul Mate' ढूंढ रहे हैं! -
Upload to Facebook
इतिहास में पहली बार...
.
.
.
.
.
हमने "होली से दीपावली" तक स्कूलों की छुट्टियाँ देखी हैं!