Funny Hindi SMS

  • दोस्त और दारू में से चुनना हो तो दारू को चुनें!<br/>
दोस्त अपने आप पीछे-पीछे आ जायेगा!Upload to Facebook
    दोस्त और दारू में से चुनना हो तो दारू को चुनें!
    दोस्त अपने आप पीछे-पीछे आ जायेगा!
  • पति: मुझे चाय गरमा-गरम चाहिए!<br/>
पत्नी: मुँह में ही छान दूँ क्या?Upload to Facebook
    पति: मुझे चाय गरमा-गरम चाहिए!
    पत्नी: मुँह में ही छान दूँ क्या?
  • राह में उनसे मुलाक़ात हो गयी, जिस से डरते थे वहीं बात हो गयी!<br/>
इस पंक्ति में कवि...<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
खुद को कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं।Upload to Facebook
    राह में उनसे मुलाक़ात हो गयी, जिस से डरते थे वहीं बात हो गयी!
    इस पंक्ति में कवि...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    खुद को कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं।
  • हे भगवान तुमने सबकी जोड़ियां बनाई हैं!<br/>
कोरोना की भी कोई कोरोनी बना दे ताकि ये भी अपना घर बसा ले और लोगों का पीछा छोड़ दे!Upload to Facebook
    हे भगवान तुमने सबकी जोड़ियां बनाई हैं!
    कोरोना की भी कोई कोरोनी बना दे ताकि ये भी अपना घर बसा ले और लोगों का पीछा छोड़ दे!
  • अगर आपको पता नहीं चल रहा है कि आपकी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है तो...<br/>
अपने पडोसी के पास चले जाइये! उन्हें सब पता होता है!Upload to Facebook
    अगर आपको पता नहीं चल रहा है कि आपकी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है तो...
    अपने पडोसी के पास चले जाइये! उन्हें सब पता होता है!
  • मेरे में कमियाँ ढूंढने वाले लोगों अगर तुम्हें ढूँढना ही है तो मेरे लिए...<br/>
लड़की क्यों नहीं ढूँढ देते! कब तक सिंगल रहूँगा मैं?Upload to Facebook
    मेरे में कमियाँ ढूंढने वाले लोगों अगर तुम्हें ढूँढना ही है तो मेरे लिए...
    लड़की क्यों नहीं ढूँढ देते! कब तक सिंगल रहूँगा मैं?
  • ससुराल वाले पूरा हाल-चाल पूछ लेंगे पर ये कभी नहीं पूछेंगे...<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
`बेटा, हमारी लड़की के साथ खुश तो हो न?`Upload to Facebook
    ससुराल वाले पूरा हाल-चाल पूछ लेंगे पर ये कभी नहीं पूछेंगे...



    "बेटा, हमारी लड़की के साथ खुश तो हो न?"
  • रोज जल्दी उठना चाहिए...<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
ताकि आप अपना फ़ोन चार्जिंग पर लगा के थोड़ी देर और सो सको!Upload to Facebook
    रोज जल्दी उठना चाहिए...
    .
    .
    .
    ताकि आप अपना फ़ोन चार्जिंग पर लगा के थोड़ी देर और सो सको!
  • कोई बताएगा ये फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिये कहाँ से मिलते हैं, जिससे लड़ते-लड़ते हीरो-हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते हैं!<br/>
हमारे घर का एक तकिया है, मम्मी ने आज खींच कर मारा तो मैं दो मिनट के लिए मैं कोमा में चला गया था!Upload to Facebook
    कोई बताएगा ये फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिये कहाँ से मिलते हैं, जिससे लड़ते-लड़ते हीरो-हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते हैं!
    हमारे घर का एक तकिया है, मम्मी ने आज खींच कर मारा तो मैं दो मिनट के लिए मैं कोमा में चला गया था!
  • गर्लफ्रेंड का नंबर पापा के नाम से सेव करके रखा है!<br/>
जब भी फोन आता है तो बीवी खुद फोन देने आती है, लो पापा जी से बात कर लो!Upload to Facebook
    गर्लफ्रेंड का नंबर पापा के नाम से सेव करके रखा है!
    जब भी फोन आता है तो बीवी खुद फोन देने आती है, लो पापा जी से बात कर लो!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT