-
Upload to Facebook
लड़की: डॉक्टर साहब देखो चोट लग गई है!
डॉक्टर: चोट लगने पर कुछ लगाया था?
लड़की: हांजी, व्हाट्सप्प पे स्टेटस! -
Upload to Facebook
ऐसे ही सिंगल नही हूँ मैं, मेरी होने वाली ने जरूर कोई टोना टोटका करा रखा है!
यही सोच कर खुश हो लेता हूँ! -
Upload to Facebook
कोई मुझे ये समझाओ।
ये नए कृषि कानून के बाद मंदसौर में अफीम की खेती करने वाले किसान...
अपनी फसल डायरेक्ट बॉलीवुड में बेच सकते हैं क्या? -
Upload to Facebook
भयंकर अपमान:
एक औरत दूसरी औरत से: मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तेरे पास क्या है?
दूसरी औरत: मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है जो अभी भी मुझे फिट आता है! -
Upload to Facebook
10 साल के बच्चे गा रहे हैं... "दिल का दरिया बह ही गया..."
कोई इन्हें बताओ बेटा सुसु कहते हैं उसको! -
Upload to Facebook
गाजर का हलवा बनाने के लिए देश की महिला 800 रू किलो काजू, 1000 रू किलो बादाम और ड्राई फ्रूट 500 रुपये किलो का देसी घी सब खरीद लेंगी!
लेकिन गाजर जब तक 10 ₹ की डेढ़ किलो ना हो जाये, तब तक हलवा बनाने का प्रोग्राम पेंडिंग ही रखती हैं!
बताइये देश का किसान कैसे खुश होगा! -
Upload to Facebook
रामायण में 'ताड़का' को देखते ही बच्चे ने पूछा, "ये कौन है?"
पति बोला: मौसी!
पत्नी बोली: बुआ!
बस रामायण खत्म और महाभारत शुरू! -
Upload to Facebook
कुछ लोगों का मॉस्क तो इतना पुराना हो गया है कि...
वायरस सूंघ ले तो मर जाएगा! -
Upload to Facebook
मॉडर्न बनने के लिये ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता,
बस सलाद को सैलेड बोलना पड़ता है! -
Upload to Facebook
कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि ये दौलत ये शोहरत सब ऐश-ओ-आराम त्याग कर सन्यासी बन जाऊँ!
बस एक बार ये सब मिल जाये फिर आगे देखता हूँ!