Funny Hindi SMS

  • अनिल अंबानी: मेरे पास एक ही कार है!<br/>
UK कोर्ट: कौन सी कार?<br/>
अनिल अंबानी: मोदी सर'कार!Upload to Facebook
    अनिल अंबानी: मेरे पास एक ही कार है!
    UK कोर्ट: कौन सी कार?
    अनिल अंबानी: मोदी सर'कार!
  • इस दुनिया में चप्पल से बडा कोई 'कपल' नहीं है...<br/>
यदि एक खो जाये  दूसरे का जीवन भी ख़तम हो जाता है!Upload to Facebook
    इस दुनिया में चप्पल से बडा कोई 'कपल' नहीं है...
    यदि एक खो जाये दूसरे का जीवन भी ख़तम हो जाता है!
  • आज कल क्या जमाना आ गया है आवाज़ दो तो कोई सुनता नहीं...<br/>
ज़रा सा खांस दो तो सारा मोहल्ला सुन लेता है!Upload to Facebook
    आज कल क्या जमाना आ गया है आवाज़ दो तो कोई सुनता नहीं...
    ज़रा सा खांस दो तो सारा मोहल्ला सुन लेता है!
  • 1.5 जीबी डाटा खत्म होने के बाद Jio का नेट ऐसे चलता है जैसे...<br/>
शादी में लहंगा पहन कर दुल्हन चलती है!Upload to Facebook
    1.5 जीबी डाटा खत्म होने के बाद Jio का नेट ऐसे चलता है जैसे...
    शादी में लहंगा पहन कर दुल्हन चलती है!
  • संविधान में कहीं नहीं लिखा हुआ कि केवल महिंद्रा की गाड़ियाँ ही पलट सकती हैं, टोयोटा की नहीं!<br/>
~ उत्तर प्रदेश पुलिसUpload to Facebook
    संविधान में कहीं नहीं लिखा हुआ कि केवल महिंद्रा की गाड़ियाँ ही पलट सकती हैं, टोयोटा की नहीं!
    ~ उत्तर प्रदेश पुलिस
  • सटीक भविष्यवाणी:<br/>
कई ज्योतिषियों ने घोषणा की थी कि सितंबर तक एक ड्रग आएगी और कोरोना समाप्त हो जाएगा।<br/>
और जैसा की दावा था, एक ड्रग स्कैंडल बॉलीवुड में उभरा और  कोरोना न्यूज़ चैनेल्स से गायब हो गया।<br/>
 है ना कमाल!Upload to Facebook
    सटीक भविष्यवाणी:
    कई ज्योतिषियों ने घोषणा की थी कि सितंबर तक एक ड्रग आएगी और कोरोना समाप्त हो जाएगा।
    और जैसा की दावा था, एक ड्रग स्कैंडल बॉलीवुड में उभरा और कोरोना न्यूज़ चैनेल्स से गायब हो गया।
    है ना कमाल!
  • कहते हैं `जो सोवत है सो खोवत है` लेकिन जो जागत है वो कौन सा पहाड़ खोदत है?<br/>
मोबाइल ही तो चलावत है!Upload to Facebook
    कहते हैं "जो सोवत है सो खोवत है" लेकिन जो जागत है वो कौन सा पहाड़ खोदत है?
    मोबाइल ही तो चलावत है!
  • अगर औरतें दिमाग पढ़ पाती तो...<br/>
आदमी हर सेकंड में थप्पड़ खाता!Upload to Facebook
    अगर औरतें दिमाग पढ़ पाती तो...
    आदमी हर सेकंड में थप्पड़ खाता!
  • मेरी गर्लफ्रेंड मुझे बाबू कह कर बुलाती थी! एक दिन मैने कहा, मुझसे थोड़ा इज्ज़त से बात किया करो!<br/>
अब वो मुझे बाबूजी कह कर बुलाने लगी है!Upload to Facebook
    मेरी गर्लफ्रेंड मुझे बाबू कह कर बुलाती थी! एक दिन मैने कहा, मुझसे थोड़ा इज्ज़त से बात किया करो!
    अब वो मुझे बाबूजी कह कर बुलाने लगी है!
  • जब पापा मारते हैं तो मम्मी कहती है `रहने दो लड़का बढ़ा हो गया है!`<br/>
लेकिन जब खुद मारती है तो पता नहीं ये बात क्यों भूल जाती है और ऊपर से बोलती है `कब बढ़ा होगा तू?`Upload to Facebook
    जब पापा मारते हैं तो मम्मी कहती है "रहने दो लड़का बढ़ा हो गया है!"
    लेकिन जब खुद मारती है तो पता नहीं ये बात क्यों भूल जाती है और ऊपर से बोलती है "कब बढ़ा होगा तू?"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT