-
Upload to Facebook
मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि...
मैंने अपना सब कुछ पहले से ही बिगाड़ रखा है! -
Upload to Facebook
सुशांत आत्महत्या प्रकरण से यह सीख मिलती है कि समय रहते शादी कर लेना चाहिए।
गर्लफ्रेंड डिप्रेशन में साथ नही देती, बीवी ही काम आती है जो भले चैन से जीने न दे, पर मरने भी नही देती। -
Upload to Facebook
पंजाबियों को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता!
बस रास्ते में कोई ठेका ना हो! -
Upload to Facebook
मायके से हमारी मैडम फोन करके बोली: क्या तुम हमें याद करते हो?
हमने कहा: पगली याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते। -
Upload to Facebook
पैसे में अगर गर्मी ना होती तो ATM में कभी AC न लगता!
ऐसी ज्ञान की बात हर कोई नहीं बताएगा! -
Upload to Facebook
ग्रीन टी पिलाने के फायदे:
अमीरी झलकती है, दूध का खर्च बचता है!
साथ में बिस्किट भी नहीं देने पड़ते और मेहमान दोबारा भी नहीं आते! -
Upload to Facebook
इस साल टैक्स भरूँ या सरकार को भी आत्मनिर्भर बनने का मौका दूँ! -
Upload to Facebook
PUBG बैन हो गया, इसका दुःख नहीं है!
दुःख तो इस बात का है कि कभी खेला भी नहीं था! -
Upload to Facebook
आज कल के बच्चे मोबाइल चलाकर 99% मार्क्स ला रहे हैं!
.
.
.
और एक हम थे, मुर्गा बनकर भी 60 पार नही कर पाते थे! -
Upload to Facebook
वो भी किसी कोरोना से कम नहीं थी,
.
.
.
.
.
उसकी चपेट में भी मोहल्ले के कई लौंडे थे!