-
Upload to Facebook
सीबीआई: तो रिया आपने इन सवालों का जवाब नहीं दिया
लड़की (मुंह पर से मास्क हटाते हुए): अरे मैं तो रिपोर्टर हूँ, धक्का मुक्की में अंदर आ गयी! रिया तो बाहर ही रह गयी! -
Upload to Facebook
इस संसार में पत्नी की गलती ढूंढना उतना ही मुश्किल है जितना कि
कोरोना की वैक्सीन ढूंढना! -
Upload to Facebook
आज का ज्ञान:
ज़िन्दगी में खुश रहने के लिए सामने वाले की सारी बकवास सुन लो और फिर मन में कहो,
"पागल साला, टाइम ख़राब कर दिया!" -
Upload to Facebook
हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाला दोस्त,
ज़िन्दगी के सारे कांड कर चुका होता है! -
Upload to Facebook
अगर सरकारी नौकरी ही रोज़गार है तो
ये अम्बानी और अडानी भी मेरी तरह बेरोज़गार ही है! -
Upload to Facebook
रिया चक्रवर्ती और सैनिटाइज़र की हालत एक जैसी है!
पहले कोई नहीं जानता था, अब सब हाथ धोकर पीछे पड़े हैं! -
Upload to Facebook
एक दोस्त से पेट कम करने का उपाय पूछा तो बोला,
"फोटो छाती तक ही खिंचवाया करो!" -
Upload to Facebook
कट गयी पतंग हम डोर देखते रह गए;
गिर गयी जीडीपी हम मोर देखते रह गए! -
Upload to Facebook
अगर मैंने 12वीं में बायो लिया होता तो वैक्सीन कब की बन गयी होती;
मेरी एक लापरवाही आज पूरे देश पर भारी पड़ रही है! -
Upload to Facebook
आँखो में आंसू आ गए जब एक PubG खेलने वाला दोस्त पास आकर बोला,
भाई "कैंडी क्रश" खेलना सिखा ना!