-
Upload to Facebook
इतनी बड़ी महामारी में भी अगर दो चार भ्रष्ट नेता नहीं मरे तो मेरा कोरोना से विश्वास उठ जायेगा! -
Upload to Facebook
पिता: रामायण के आज के एपिसोड से हमें क्या सीख मिलती है?
पुत्र: ये ही कि बाली घर से बाहर निकला और मारा गया!
#StayHomeStaySafe -
Upload to Facebook
बहुत पसंद था ना बिग बॉस शो?
अब कैसा लग रहा है बिग बॉस असलियत में खेल कर! -
Upload to Facebook
आज तो मेरा तकिया और बिस्तर भी बोल पड़ा,
जा भाई थोड़ा घर के अंदर टहल ले, छत्त पर घूम ले, हम भी थोड़ी साँस ले लें! -
Upload to Facebook
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है;
बंद ठेकों से बोतल उन्हीं को मिलती है जिनकी ठेकों पर पहचान होती है! -
Upload to Facebook
शराब की दुकानें बंद पत्नियां खुश!
सुनार की दुकानें बंद पति खुश!
चारों ओर ख़ुशी का माहौल! -
Upload to Facebook
भगवान कसम, इतने साथ तो हनीमून पर भी नहीं रहे! -
Upload to Facebook
टेस्ट मैच की तरह दिन कट रहा है...
और साल है 20-20 -
Upload to Facebook
ताली और थाली पीटने से जो वायरस मर गए थे!
मोमबत्ती से उनका दाह संस्कार भी तो करना था! -
Upload to Facebook
श्रीमतीजी बोली: तारीफ करो मेरी!
मैं बोला, "ये हल्की-हल्की मूंछे अच्छी लगती हैं तुम पर!