-
Upload to Facebook
आज की नई खोज:
घर पे कौआ चाहे कितनी भी बार चिल्लाए...
फिर भी मेहमान आने वाले नही हैं! -
Upload to Facebook
लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिसके पास सबसे ज़्यादा काम होगा...
वो है सैलून और पार्लर वाले! -
Upload to Facebook
कुछ दिन पहले जो स्टेटस डालते थे कि "शेरों का कोई ठिकाना नही होता है!"
आज वो घर में बैठकर "लहसुन" छिल रहें हैं! -
Upload to Facebook
50 साल के बाद ऋषि कपूर और डिंपल के सवाल का जवाब मिला।
अंदर से कोई बाहर न जा सके,
बाहर से कोई अंदर न आ सके,
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो?
उन्होंने कोरोना के आतंक का संकेत 50 साल पहले ही दे दिया था! -
Upload to Facebook
पत्नि: आप मास्क क्यों नहीं पहनते?
पति: लेकिन मैं कहीं जा नही रहा, मैं तो घर पर ही हूँ!
पत्नी: मूझे पता है मैं तुम्हारा चेहरा देख-देख कर ऊब गई हूँ! -
Upload to Facebook
मजबूरियाँ होती हैं महान लोगों के जीवन में, नहीं तो...
राम वनवास में... कृष्ण कारावास में... और...
मैं अपने निवास में क्यों रहता! -
Upload to Facebook
पहले मैंने थक कर सो जाता था!
अब मैं सो कर थक जाता हूँ! -
Upload to Facebook
आदमियों के लिए एक ज़रूरी सूचना:
बर्तन धोने का सबसे सही समय दोपहर 2 से 3 बजे तक होता है!
क्योंकि उस समय टंकी का पानी गरम होता है और चिकनाई आसानी से दूर हो जाती है! -
Upload to Facebook
ये जो 21 दिन बीवी के साथ गुज़ार रहे हो न,
इसे आप रिटायर्ड लाइफ का ट्रेलर भी समझ सकते हो! -
Upload to Facebook
अगर आप घर पे सब्ज़ी काट रहे हो तो मास्क लगाकार काटो
छोटे-मोटे डॉक्टर के जैसी फीलिंग आयेगी!