Funny Hindi SMS

  • इतिहास गवाह है कि अपने देश में Aeroplane Mode का इस्तेमाल Aeroplane में कम और मोबाइल का नेटवर्क पकड़ने में ज़्यादा हुआ है!Upload to Facebook
    इतिहास गवाह है कि अपने देश में Aeroplane Mode का इस्तेमाल Aeroplane में कम और मोबाइल का नेटवर्क पकड़ने में ज़्यादा हुआ है!
  • मेरे पास गाड़ी है, बैंक बैलेन्स है, बांग्ला है! तुम्हारे पास क्या है?<br/>
<br/>
<br/>
मेरे पास Maid है!Upload to Facebook
    मेरे पास गाड़ी है, बैंक बैलेन्स है, बांग्ला है! तुम्हारे पास क्या है?


    मेरे पास Maid है!
  • चीनियों को तो बददुआ भी नही दे सकते कि तुम्हारे मुँह में कीड़े पड़ें!<br/>
उन नालायकों का तो डिनर हो जाएगा!Upload to Facebook
    चीनियों को तो बददुआ भी नही दे सकते कि तुम्हारे मुँह में कीड़े पड़ें!
    उन नालायकों का तो डिनर हो जाएगा!
  • लॉकडाउन खुलने के बाद ऑफिस या दुकान जाओ तो वहाँ अपना-अपना काम ही करना!<br/>
ऐसा न हो कि वहाँ भी झाड़ू पोछा करने बैठ जाओ!Upload to Facebook
    लॉकडाउन खुलने के बाद ऑफिस या दुकान जाओ तो वहाँ अपना-अपना काम ही करना!
    ऐसा न हो कि वहाँ भी झाड़ू पोछा करने बैठ जाओ!
  • सरकार से नम्र विनती है कि सैलून एक घंटा खोल दें।<br/>
दाढ़ी और बाल इतने बढ़ गए, कि सब्जी लेने बाहर निकला तो एक समाजसेवा करने वाले ने मेरे हाथ में पूड़ी भाजी का पैकेट पकड़ा कर सेल्फी ले ली और फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया! <br/>
पत्नी अलग चिल्लाई सब्जी लेने गये थे या पूड़ी भाजी खाने?Upload to Facebook
    सरकार से नम्र विनती है कि सैलून एक घंटा खोल दें।
    दाढ़ी और बाल इतने बढ़ गए, कि सब्जी लेने बाहर निकला तो एक समाजसेवा करने वाले ने मेरे हाथ में पूड़ी भाजी का पैकेट पकड़ा कर सेल्फी ले ली और फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया!
    पत्नी अलग चिल्लाई सब्जी लेने गये थे या पूड़ी भाजी खाने?
  • रात में जब फेसबुक और व्हाट्सएप्प बंद करता हूँ तो लगता है दूकान का शटर डाउन कर रहा हूँ!<br/>
~ व्यापारीUpload to Facebook
    रात में जब फेसबुक और व्हाट्सएप्प बंद करता हूँ तो लगता है दूकान का शटर डाउन कर रहा हूँ!
    ~ व्यापारी
  • कोई दानवीर सज्जन दारू की बोतल ही दान कर दे!<br/>
चाहे फोटो भी खींच लेना, फेसबुक पे डालने के लिए!Upload to Facebook
    कोई दानवीर सज्जन दारू की बोतल ही दान कर दे!
    चाहे फोटो भी खींच लेना, फेसबुक पे डालने के लिए!
  • आदिमानव जैसी जिंदगी हो गयी है...<br/>
स्कूल नहीं<br/>
ऑफिस नहीं<br/>
कोई काम नहीं<br/>

सिर्फ खाना खाओ और गुफ़ा में सो जाओ।<br/>

सब्जी और दूध लेने जाओ तो लगता है, शिकार करने निकले हो।Upload to Facebook
    आदिमानव जैसी जिंदगी हो गयी है...
    स्कूल नहीं
    ऑफिस नहीं
    कोई काम नहीं
    सिर्फ खाना खाओ और गुफ़ा में सो जाओ।
    सब्जी और दूध लेने जाओ तो लगता है, शिकार करने निकले हो।
  • वो सुबह कभी तो आएगी...

<br/>जब बाई घंटी बजाएगी।

Upload to Facebook
    वो सुबह कभी तो आएगी...
    जब बाई घंटी बजाएगी।
  • रामायण मे ताड़का को देखकर बच्चे ने पूछा, `ये कौन है?`<br/>
पति/पत्नी दोनों के मुंह से एक साथ निकला, मौसी... बुआ!<br/>
बस फिर क्या<br/>
रामायण खत्म  -  महाभारत शुरू!Upload to Facebook
    रामायण मे ताड़का को देखकर बच्चे ने पूछा, "ये कौन है?"
    पति/पत्नी दोनों के मुंह से एक साथ निकला, मौसी... बुआ!
    बस फिर क्या
    रामायण खत्म - महाभारत शुरू!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT