Funny Hindi SMS

  • एक बात समझ नही आ रही है!<br/>
पुलिस वाले अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं या छुट्टी न मिलने का गुस्सा निकाल रहे हैं!Upload to Facebook
    एक बात समझ नही आ रही है!
    पुलिस वाले अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं या छुट्टी न मिलने का गुस्सा निकाल रहे हैं!
  • घर पर बैठकर इतना तो पता चल रहा है कि...<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
घर खर्च उतना तो नहीं जितना पत्नी बताती है!Upload to Facebook
    घर पर बैठकर इतना तो पता चल रहा है कि...





    घर खर्च उतना तो नहीं जितना पत्नी बताती है!
  • सेनेटाइजर के बाद अगर किसी बेरोजगार को नौकरी मिली है तो वो है दूरदर्शन!Upload to Facebook
    सेनेटाइजर के बाद अगर किसी बेरोजगार को नौकरी मिली है तो वो है दूरदर्शन!
  • पहले छींक आती थी तो सोचते थे कि कोई भाई बन्धु याद कर रहा है<br/>
और अब छींक आती है तो लगता है कि भगवान ने याद कर लिया है!Upload to Facebook
    पहले छींक आती थी तो सोचते थे कि कोई भाई बन्धु याद कर रहा है
    और अब छींक आती है तो लगता है कि भगवान ने याद कर लिया है!
  • और बताओ फोन चलाने के अलावा और क्या क्या कर लेते हो आजकल!Upload to Facebook
    और बताओ फोन चलाने के अलावा और क्या क्या कर लेते हो आजकल!
  • एक  बार लॉकडाउन ख़तम हो जाये।<br/>
6-7 दिन के लिए घर ही नहीं आउंगा!Upload to Facebook
    एक बार लॉकडाउन ख़तम हो जाये।
    6-7 दिन के लिए घर ही नहीं आउंगा!
  • ग्रुप के Senior सदस्यों से निवेदन है कि वे अपने बाल काले कर लें! <br/>
क्योंकि स्थिति बिगड़ने पर सरकार बुढ्ढों का इलाज नहीं कराएगी।Upload to Facebook
    ग्रुप के Senior सदस्यों से निवेदन है कि वे अपने बाल काले कर लें!
    क्योंकि स्थिति बिगड़ने पर सरकार बुढ्ढों का इलाज नहीं कराएगी।
  • दुःख क्या होता है उनसे पूछो, जिनके घर दो-तीन मेहमान आये हुए थे और लॉकडाउन की वजह से जा नहीं पाए!Upload to Facebook
    दुःख क्या होता है उनसे पूछो, जिनके घर दो-तीन मेहमान आये हुए थे और लॉकडाउन की वजह से जा नहीं पाए!
  • कोरोना के डर से इतनी दूरी भी ना बनायें,<br/>
कि आपका बाबू किसी और के काबू में आ जाये!Upload to Facebook
    कोरोना के डर से इतनी दूरी भी ना बनायें,
    कि आपका बाबू किसी और के काबू में आ जाये!
  • कामवाली पैसे लेने आई मैडम पैसे देकर बोली कि घर देख केसा चमक रहा है तू भी ऐसे ही काम करना!<br/>
कामवाली: भाभी मर्द का हाथ तो मर्द का ही होता है!Upload to Facebook
    कामवाली पैसे लेने आई मैडम पैसे देकर बोली कि घर देख केसा चमक रहा है तू भी ऐसे ही काम करना!
    कामवाली: भाभी मर्द का हाथ तो मर्द का ही होता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT