-
Upload to Facebook
महिलाओं के लिये सूचना:
अगर आपको गोलगप्पे, चाट, भेल का स्वाद अलग लगे तो टेंशन न लें।
ये इसलिए है क्योंकि चाट वाले भैया आजकल अपने हाथ धोकर ये सब बना रहे हैं! -
Upload to Facebook
मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो;
पास से गुज़रे तो नक़ाब हटा के छींक दिया। -
Upload to Facebook
कांग्रेस प्रवक्ता - हमारे 22 विधायक अगवा हो गए हैं...
अबे मूर्ख वो अगवा नहीं हुए, वो तो भगवा हो गए हैं। -
Upload to Facebook
पति: तू मास्क क्यों नहीं पहनती?
पत्नी: आपको पता कैसे चलेगा कि मैं मुँह फूला कर घुम रही हूँ! -
Upload to Facebook
उधार की रकम मांगने का नया तरीका:
प्रिय ग्राहक,
मैं इस समय कोरोना वायरस रोग से संक्रमित हूँ! कृप्या मेरी रकम का भुगतान शीघ्र कर दें, अन्यथा मुझे तकाजा करने हेतु आपके पास आना पड़ेगा! -
Upload to Facebook
पहले जब कोई कहता था मेरा बेटा फलाना देश से आया है तो पूरा मोहल्ला देखने आ जाता था!
अब कोई ऐसा बोल दें तो पूरी कॉलोनी खाली हो जाती है! -
Upload to Facebook
वाह प्रभु गज़ब आपकी लीला है!
पूरी दुनिया को श्वेतांबर जैन बना दिया और शेयर बाजार वालों को दिगंबर जैन बना दिया! -
Upload to Facebook
है किसी में दम जो कोरोना के डर से अपनी काम वाली बाई को 31 मार्च तक छुट्टी दे सके! -
Upload to Facebook
सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर दी है, लेकिन अब घरों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है! -
Upload to Facebook
सभी शेयर्स को गिरने का मौका मिलेगा, कोई धक्का मुक्की न करे !
कृपया संयम बरतें !