Funny Hindi SMS

  • महिलाओं के लिये सूचना:<br/>
अगर आपको गोलगप्पे, चाट, भेल का स्वाद अलग लगे तो टेंशन न लें।<br/>
ये इसलिए है क्योंकि चाट वाले भैया आजकल अपने हाथ धोकर ये सब बना रहे हैं!Upload to Facebook
    महिलाओं के लिये सूचना:
    अगर आपको गोलगप्पे, चाट, भेल का स्वाद अलग लगे तो टेंशन न लें।
    ये इसलिए है क्योंकि चाट वाले भैया आजकल अपने हाथ धोकर ये सब बना रहे हैं!
  • मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो;<br/>
पास से गुज़रे तो नक़ाब हटा के छींक दिया।Upload to Facebook
    मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो;
    पास से गुज़रे तो नक़ाब हटा के छींक दिया।
  • कांग्रेस प्रवक्ता - हमारे 22 विधायक अगवा हो गए हैं...<br/>
अबे मूर्ख वो अगवा नहीं हुए, वो तो  भगवा हो गए हैं।Upload to Facebook
    कांग्रेस प्रवक्ता - हमारे 22 विधायक अगवा हो गए हैं...
    अबे मूर्ख वो अगवा नहीं हुए, वो तो भगवा हो गए हैं।
  • पति: तू मास्क क्यों नहीं पहनती?<br/>
पत्नी: आपको पता कैसे चलेगा कि मैं मुँह फूला कर घुम रही हूँ!Upload to Facebook
    पति: तू मास्क क्यों नहीं पहनती?
    पत्नी: आपको पता कैसे चलेगा कि मैं मुँह फूला कर घुम रही हूँ!
  • उधार की रकम मांगने का नया तरीका:<br/><br/>

प्रिय ग्राहक,<br/>

मैं इस समय कोरोना वायरस रोग से संक्रमित हूँ! कृप्या मेरी रकम का भुगतान शीघ्र कर दें, अन्यथा मुझे तकाजा करने हेतु आपके पास आना पड़ेगा!Upload to Facebook
    उधार की रकम मांगने का नया तरीका:

    प्रिय ग्राहक,
    मैं इस समय कोरोना वायरस रोग से संक्रमित हूँ! कृप्या मेरी रकम का भुगतान शीघ्र कर दें, अन्यथा मुझे तकाजा करने हेतु आपके पास आना पड़ेगा!
  • पहले जब कोई कहता था मेरा बेटा फलाना देश से आया है तो पूरा मोहल्ला देखने आ जाता था!<br/>
अब कोई ऐसा बोल दें तो पूरी कॉलोनी खाली हो जाती है!Upload to Facebook
    पहले जब कोई कहता था मेरा बेटा फलाना देश से आया है तो पूरा मोहल्ला देखने आ जाता था!
    अब कोई ऐसा बोल दें तो पूरी कॉलोनी खाली हो जाती है!
  • वाह प्रभु गज़ब आपकी लीला है!<br/>
पूरी दुनिया को श्वेतांबर जैन बना दिया और शेयर बाजार वालों को दिगंबर जैन बना दिया!Upload to Facebook
    वाह प्रभु गज़ब आपकी लीला है!
    पूरी दुनिया को श्वेतांबर जैन बना दिया और शेयर बाजार वालों को दिगंबर जैन बना दिया!
  • है किसी में दम जो कोरोना के डर से अपनी काम वाली बाई को 31 मार्च तक छुट्टी दे सके!Upload to Facebook
    है किसी में दम जो कोरोना के डर से अपनी काम वाली बाई को 31 मार्च तक छुट्टी दे सके!
  • सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर दी है, लेकिन अब घरों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है!Upload to Facebook
    सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर दी है, लेकिन अब घरों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है!
  • सभी शेयर्स को गिरने का मौका मिलेगा, कोई धक्का मुक्की न करे !<br/>
कृपया संयम बरतें !Upload to Facebook
    सभी शेयर्स को गिरने का मौका मिलेगा, कोई धक्का मुक्की न करे !
    कृपया संयम बरतें !
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT