Funny Hindi SMS

  • ऑफिस बंद, कॉलेज बंद, मौसम ठंडा, सब लोग घरों में!<br/>
ये कोरोना जितने मारेगा नहीं उससे ज़्यादा पैदा करवा देगा!Upload to Facebook
    ऑफिस बंद, कॉलेज बंद, मौसम ठंडा, सब लोग घरों में!
    ये कोरोना जितने मारेगा नहीं उससे ज़्यादा पैदा करवा देगा!
  • शौच से आने के बाद ही हाथ नहीं धोना है, शौच जाने के पहले भी हैंडवाश से हाथ धोइएगा।<br/>
वर्ना करोनावाइरस का क्या है? वो तो कहीं से भी अंदर घुस जाएगा।<br/>
~ जनहित में जारीUpload to Facebook
    शौच से आने के बाद ही हाथ नहीं धोना है, शौच जाने के पहले भी हैंडवाश से हाथ धोइएगा।
    वर्ना करोनावाइरस का क्या है? वो तो कहीं से भी अंदर घुस जाएगा।
    ~ जनहित में जारी
  • अच्छा है, कोरोना से खांसी होती है,<br/>
दस्त नहीं लगते वरना, न जाने कैसी कैसी कॉलर ट्यून सुननी पड़ती!Upload to Facebook
    अच्छा है, कोरोना से खांसी होती है,
    दस्त नहीं लगते वरना, न जाने कैसी कैसी कॉलर ट्यून सुननी पड़ती!
  • कोरोना वायरस:<br/>
चमगादड का सूप चाइना वाले पीते रहे, और परेशान उन लोगों को कर दिया!, जो ज़िन्दगी भर पूछते रहे 'केक में अंडा तो नहीं!`Upload to Facebook
    कोरोना वायरस:
    चमगादड का सूप चाइना वाले पीते रहे, और परेशान उन लोगों को कर दिया!, जो ज़िन्दगी भर पूछते रहे 'केक में अंडा तो नहीं!"
  • ये ऐसा पहला मानसून है,<br/>
जो ना किसी की मान रहा है ना सुन रहा है!<br/>
सूरज सर छुट्टी पर गए हैं इसलिए उनकी जगह वर्षा मैडम एक्स्ट्रा क्लासेस ले रही हैं! <br/>
जबकि वर्षा मैडम का कोर्स पूरा हो गया है अब तो वह रिवीजन पर रिवीजन कराई जा रही है!Upload to Facebook
    ये ऐसा पहला मानसून है,
    जो ना किसी की मान रहा है ना सुन रहा है!
    सूरज सर छुट्टी पर गए हैं इसलिए उनकी जगह वर्षा मैडम एक्स्ट्रा क्लासेस ले रही हैं!
    जबकि वर्षा मैडम का कोर्स पूरा हो गया है अब तो वह रिवीजन पर रिवीजन कराई जा रही है!
  • किसी ने फुल बॉडी टेस्ट करवाना हो तो एयरपोर्ट पर जाकर सिर्फ 1 छींक काफी है!<br/>
भाड़ में गए पैकेज वाले!Upload to Facebook
    किसी ने फुल बॉडी टेस्ट करवाना हो तो एयरपोर्ट पर जाकर सिर्फ 1 छींक काफी है!
    भाड़ में गए पैकेज वाले!
  • मार्किट, दुकानें, कारोबार सब खुला है! सिर्फ स्कूल, कॉलेज बंद है!<br/>
जैसे कोरोना वायरस चाइना से डिग्री लेने गया हो!Upload to Facebook
    मार्किट, दुकानें, कारोबार सब खुला है! सिर्फ स्कूल, कॉलेज बंद है!
    जैसे कोरोना वायरस चाइना से डिग्री लेने गया हो!
  • बड़ी तनहा सी बेपरवाह गुज़र रही थी ज़िन्दगी ग़ालिब;<br/>
अब यह आलम है कि एक छींक भी आ जाए तो दुनिया गौर से देखती है!Upload to Facebook
    बड़ी तनहा सी बेपरवाह गुज़र रही थी ज़िन्दगी ग़ालिब;
    अब यह आलम है कि एक छींक भी आ जाए तो दुनिया गौर से देखती है!
  • ज़िन्दगी पजामे जैसी हो गई है साहब,<br/>
चैन ही नहीं है!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी पजामे जैसी हो गई है साहब,
    चैन ही नहीं है!
  • क्या सिर्फ स्कूल/कॉलेज में ही कोरोना आएगा?<br/>
ऑफिस वाले क्या डेटॉल से धुले हैं?Upload to Facebook
    क्या सिर्फ स्कूल/कॉलेज में ही कोरोना आएगा?
    ऑफिस वाले क्या डेटॉल से धुले हैं?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT