-
Upload to Facebook
आपने एक बात नोट की?
अभी तक एक भी रिपोर्टर, कोरोना पीड़ित मरीज का इंटरव्यू लेने नहीं पहुँचा! -
Upload to Facebook
शादी में ये 4 चीज़ें ज़रूर होती हैं!
1. मेहँदी
2. संगीत
3. बारात
4. एक नाराज़ रिश्तेदार -
Upload to Facebook
समय बदलते भी देर नहीं लगती, जो आज तक महाराज कहलाते थे! अब चौकीदार कहलाएंगेl
~ मैं भी चौकीदार - सिंधिया -
Upload to Facebook
अगर आपका पेट बाहर निकलना चाहता है तो घबरायें नहीं, उसे निकलने दो;
क्योंकि सब का मन करता है बाहर घूमने का! -
Upload to Facebook
करीना और कोरोना में क्या अंतर है?
करीना की चपेट में सैफ है और कोरोना की चपेट में कोई सेफ नहीं है! -
Upload to Facebook
मुन्ना दौड़ा दौड़ा आकर बोला: पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई!
अरे, सुबह देखा तब तो ठीक थे! तुरंत फोन लगाया तो पता चला कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
उनकी काम वाली बाई... 10वीं पास हो गई है! -
Upload to Facebook
पत्नी: दारू पीने के बाद आप बहुत ही हैंडसम लगते हैं!
पति: लेकिन आज तो मैंने दारू पी ही नहीं!
पत्नी: आज मैंने पी है! -
Upload to Facebook
डॉक्टर की गर्लफ्रेंड कितनी खुशनसीब होती है!
डेट पर जाते समय घर में बोल के जाती है डॉक्टर के पास जा रही हूँ! -
Upload to Facebook
लड़का दारु और सिगरेट की महक ना आए इसलिए मास्क पहने घूम रहा है!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
और घर वाले सोच रहे कि "कोरोना" से बच रहा है! -
Upload to Facebook
शादी में एक आदमी ने 7-8 गुलाबजामुन लिये और सबको थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर प्लेट में रख रहा था।
किसी ने पूछा कि भाई साहब मीठा है या नहीं ये चेक कर रहे हो क्या?
तो वो बोला, "नहीं-नहीं... अब ये साले प्लेट में लुढ़क कर रायता-आचार-चटनी में नहीं घुसेंगे!"
आदमी इंजिनीयर था!