-
Upload to Facebook
एक महिला दूकान से बिस्कुट चुराते पकड़ी गयी!
जज: तुमने जो पैकेट चुराया उसमें 10 बिस्कुट थे, इसलिए तुम्हें 10 दिन की जेल की सजा दी जाती है!
तभी पीछे से पति चिल्ला कर बोला, "जज साहब, इसने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है! -
Upload to Facebook
अपनी फीकी सी जिंदगी में थोड़ा तड़का लगाइए...
.
.
.
.
.
.
.
ज्यादा दूर न जाइए, पड़ोसन को ही पटाईए! -
Upload to Facebook
जोड़ों का दर्द क्या होता है?
ये सिर्फ जोड़े ही जानते हैं! कुंवारों को इसका ज़रा सा भी ज्ञान नहीं! -
Upload to Facebook
ट्रेन में सफर कर रहा था कि एक आंटी ने पूछा, 'कहाँ के' हो बेटा?
मैंने कहा, "मेरी शादी हो गई है आंटी, अब मैं 'कहीं का' नहीं रहा। -
Upload to Facebook
पति पत्नी की बहस जब हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो रिश्ते बदल जाया करते हैं!
जब परेशान पति चिल्ला कर बोलता है 'चुप हो जा मेरी माँ'! -
Upload to Facebook
मेरा कुंडली से भरोसा तब उठ गया जब...
कुंडली देख कर लोगों की शादी करवाने वाला पंडित खुद नुक्कड़ पर अपनी शादी की रेखाएं पोपट वाले बाबा को दिखा रहा था! -
Upload to Facebook
कुछ लोग तो जूते इसलिए भी नहीं उतारते क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
.
.
उन्हें पता है कि जूते खोलते ही फिजाएं महकने लगेगी और लोग मीठे बोल बोलने लगेंगे! -
Upload to Facebook
मुझे ये समझ नही आता कि शाम होते ही मच्छर घर में कैसे आ जाते हैं...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इनका कौन सा ऑफिस है जो 6 बजे छूटता है! -
Upload to Facebook
पत्नी: आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो!
पति: क्यों?
पत्नी: मेरा लड़ने का सारा मूड खराब हो जाता है! -
Upload to Facebook
पिछले कुछ टाइम में बहुत बदलाव देखा मैंने,
भाई ब्रो बन गया,
मौसी जी मासी बन गई,
चाचा जी चाचू बन गए,
जीजा जी जीजू हो गए,
दोस्त चूचा हो गया,
हस्बैंड, हबी बन गया,
पर मजाल है,किसी ने बीवी शब्द से छेड़खानी की हो!