-
Upload to Facebook
ट्रम्प औऱ उनका परिवार कुछ दिन और इसलिए नही रुका क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
वे लोग 2 जोड़ी कपड़े ही बस लाये थे! -
Upload to Facebook
जीवन क्या है?
बचपन में होमवर्क
जवानी में होमलोन
बुढ़ापे पे होम अलोन
फिर घर बैठ कर अनुलोम-विलोम! -
Upload to Facebook
शाम ख़ामोश है... पेड़ों पे उजाला कम है,
लौट आए हैं सभी... पर एक परिंदा कम है।
.
.
.
.
.
.
.
इन पंक्तियो में कवि उस कमीने का इंतज़ार कर रहा है, जिसको बोतल लेने भेजा था। -
Upload to Facebook
भीड़ में खड़े होना मकसद नही मेरा...
.
.
.
.
.
.
.
बस भंडारा देखकर खुद को रोक नही पाता हूँ! -
Upload to Facebook
लोग कहते हैं कि मैं बहुत सुलझा हुआ इंसान हूँ...
उन्हें कैसे समझाऊं कि मैं तो इंडिया गेट और गेटवे ऑफ इंडिया में ही कन्फ्यूज हो जाता हूँ! -
Upload to Facebook
लोग खेलकर कैरियर बनाते हैं...
.
.
.
.
.
.
.
यहाँ लोगों ने कैरियर को खेल बना रखा है! -
Upload to Facebook
इतना धार्मिक हूँ कि मंदिर आया हूँ आरती के लिए...
.
.
.
.
.
.
.
मगर वो अभी तक आयी नहीं थोड़ा इंतज़ार कर लेता हूँ क्योंकि पूजा का भी समय हो गया है! -
Upload to Facebook
ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने का संता ने भारी विरोध किया!
संता ने कहा कि मैथ्स और कॉमर्स वाले कहाँ जायेंगे? -
Upload to Facebook
होली की बधाई कोई एडवांस में न दे!
हमने किसी बैंक से लोई लोन नहीं ले रखा है जो हम विदेश भाग जायेंगे!
शांति और संयम बनाये रखें! -
Upload to Facebook
कुछ लोगों से 'कैसे हो' पूछने की जगह 'क्यों हो' पूछने का मन करता है!