-
Upload to Facebook
मीठे बोल बोलिए क्योंकि
अल्फाजों में जान होती है,
इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है,
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं, जिनसे इंसान की पहचान होती है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का;
शायद नज़र से वो बात हो जाये;
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार हम रात का;
कि शायद सपनों में कभी आपसे मुलाक़ात हो जाये।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते;
सदा ख़ुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते;
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
हर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जायें;
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें;
दुआओं में याद रखते हैं हम आपको हरदम;
इसी तरह खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है;
आपको सुबह का पहला सलाम देना है;
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी में;
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो;
वो शहर हो फिर चाहे गाँव हो;
तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो;
बस यही दुआ है हमारी कि तेरी खुशियां कभी कम ना हों।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
इंसान को कभी भी अपने आप पर ग़रूर नहीं करना चाहिये कयोकि...
भगवान ने मेरे जैसे कितनों को मिट्टी से बना कर मिट्टी में मिला दिया।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जैसे रात आती है सितारे लेकर;
और नींद आती है सपने लेकर;
करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये;
बहुत सारी खुशियाँ लेकर।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
दुआ करते हैं हम आपके लिए हर पल;
हर दिन आपके लिए लाये हसीन पल;
हो खूबसूरत आपका यह जन्मदिन आप की तरह;
ख़ुशियों का लगे मेला आपके जीवन में हर पल।
जन्मदिन मुबारक! -
Upload to Facebook
समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है;
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है;
दोस्तों के संग मौज, घूमना और सैर सपाटा होना है;
क्योंकि सप्ताहांत शुरू हो गया है, अब तो धमाल ही धमाल होना है।
शुभ सप्ताहांत!