साथ ना छूटे आप से कभी बस यह दुआ करता हूँ; हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ; हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे तुम्हारे दरमियान; दिल से ना हों जुदा, रब से यही अरदास करता हूँ। शुभ रात्रि! |
जितनी खूबसूरत ये सुबह है; उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो; जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं; उससे भी अधिक आने वाले कल हो। सुप्रभात! |
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक; आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक; ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक। जन्मदिन मुबारक! |
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में; ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए; अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का; ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए। शुभ रात्रि! |
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे; रब तेरे ग़म को तेरी ख़ुशी कर दे; जब भी टूटने लगें तेरी साँसें; खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे। सुप्रभात! |
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता; कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता; जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को; हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता। शुभ रात्रि! |
दिल की गहराई से दी है दुआ आपको; जिए आप जब तक, लोग करें प्यार आपको; चाँद सितारों से भी हो लंबी ज़िन्दगी आपकी; हम रहे ना रहे रखे सलामत खुदा आपको। जन्मदिन की बधाई! |
तन्हा जब दिल होगा, आपको आवाज़ दिया करेंगे; रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे; आप आओ या ना आओ हमारे ख़्वाबों में; हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे। शुभ रात्रि! |
हर फूल आपको एक नया अरमान दे; सूरज की हर किरण आपको सलाम दे; निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे। सुप्रभात। |
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए; चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए; सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप; सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए। शुभ रात्रि! |