-
Upload to Facebook
हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब तो दो;
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;
एक दिन पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;
सिर्फ कोशिश करके एक शुरुआत तो दो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से हो जाये बात तो वो ख़ास होती है;
हँस कर प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो;
खुशियां अपने आप हमारे साथ होती हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सुबह सुबह एक पैगाम देना है;
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है;
गुज़रे सारे दिन आपके खुशियों में;
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
पलकों में कैद कुछ सपने हैं;
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं;
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में;
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा;
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा;
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा;
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
जैसे हर सुबह हमारे जीवन का एक नया आरम्भ होता है वैसे ही चलो हम अपने बीते दिनों के सभी ग़म भुला कर आओ एक नयी शुरुआत करें।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ऐ सुबह तुम जब भी आना;
सब के लिए बस खुशियां लाना;
हर चेहरे पर हँसी सजाना;
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ये सुबह जितनी खूबसूरत है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तेरी आरज़ू में हमने बहारों को देखा;
तेरी जुस्तजू में हमने सितारों को देखा;
नहीं मिला इससे बढ़कर इन निगाहों को कोई;
हमने जिसके लिए सारे जहान को देखा।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
पानी की बूँदें फूलों को भिगा रही हैं;
ठंडी हवायें एक ताज़गी का एहसास दिला रही हैं;
हो जाएं आप भी इनमे शामिल;
आकर एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
सुप्रभात!