-
Upload to Facebook
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये;
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें;
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन;
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम;
प्यार का फ़र्ज़ दिल से अदा करते हैं हम;
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम;
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
रिश्ते खून के नहीं होते, रिश्ते एहसास के होते हैं;
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं;
और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सफ़र का लुत्फ़ लेना है तो सामान कम रखिये;
जिंदगी का लुत्फ लेना है तो दिल में अरमान कम रखिये!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है।
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
शुभ दिन! -
Upload to Facebook
रात गुज़री फिर महकती सुबह है आई;
दिल धड़का फिर आपकी याद है आई;
आँखों ने महसूस किया है उस हवा को;
जो आपको छू कर है हमारे पास आई।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास;
आँखों में नींद और चाय की तलाश;
जागने की मज़बूरी थोड़ा और सोने की आस;
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी;
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी;
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी;
पर हमें लगता है कि
हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
दिल से निकली दुआ है हमारी;
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी;
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो;
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी।
जन्मदिन की बधाई! -
Upload to Facebook
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है;
तारों ने आसमान को सजाया है;
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि;
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
शुभ रात्रि!