-
Upload to Facebook
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद;
रात के कुछ हसीन लम्हों के बाद;
सुबह की नयी सुनहरी किरणों के साथ;
दुनिया में कुछ अपनों के साथ;
आपको प्यारा सा सुप्रभात! -
Upload to Facebook
यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई;
कितने प्यार से मिलकर हमने तेरे जन्मदिन की महफ़िल है सजाई;
हर शमा पर लिख दिया हमने नाम दोस्ती का;
ख़ुशी से तेरे चेहरे पे चाँद की ख़ूबसूरती है छाई।
जन्मदिन की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
रात को रात का तोहफा नहीं देते;
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते;
देने को तो हम चाँद भी आपको दे सकते थे लेकिन;
चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे;
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे;
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे;
बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक! -
Upload to Facebook
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे भी;
सो गए हैं पंछी सारे शांत हो गए हैं नज़ारे भी;
सो जाओ आप भी इस हसीन रात में;
इंतज़ार में खड़े हैं यह सपने सिर्फ तुम्हारे ही।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
ज़िंदगी एक पल है जिसमे न आज है न कल है;
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे;
बस यही मेरी ज़िंदगी का हसीन पल है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी,
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं;
ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे,
जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
खुशियों का रहे हमेशा साथ;
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं;
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन;
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
जन्मदिन मुबारक! -
Upload to Facebook
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे;
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे;
पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब;
आपकी हर एक ख़ुशी का ख्याल रखे।
शुभ रात्रि!