-
Upload to Facebook
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियां आज आप के पास हैं, उससे भी अधिक कल हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
इस नयी सुबह का यह नया सवेरा;
सूरज की किरणों संग है हवाओं का बसेरा;
आसमान में है खिला सूरज का चेहरा;
मुबारक हो आपको हसीन यह सवेरा।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा;
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा;
दुखो की कभी काली रात ना आये;
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा;
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा। -
Upload to Facebook
तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है;
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है;
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत है;
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
हर फूल मुबारक हो तुमको;
हर बहार मुबारक हो तुमको;
शायद कल हम रहे न रहें;
पर हर दिन मुबारक हो तुमको।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
आपके इंतज़ार का दर्द तो हम चुपचाप सहते हैं;
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल में रहते हो;
ना जाने हमें नींद आएगी भी या नहीं;
मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते हैं।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
हर सुबह तेरी ज़िंदगी में नयी रौशनी हो;
ग़मों का कहीं नाम न हो हर जगह ख़ुशी ही ख़ुशी हो;
अगर आ जाये कभी कोई मुसीबत;
तुझसे मिलने से पहले वो मेरे रु-ब-रु हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें;
दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें;
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया;
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
साथ ना छूटे आप से कभी यह दुआ करता हूँ;
हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ;
हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे दरमियान;
दिल से ना हों जुदा, रब्ब से यही इल्तिजा करता हूँ।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले;
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले;
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी;
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले।
सुप्रभात!