-
Upload to Facebook
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना;
तारों का काम है बस चमकते रहना;
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना;
वैसे हमारा है काम अपनों की सलामती की दुआ करते रहना।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाये;
आपको कभी कोई रुला ना पाये;
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में;
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तू जहाँ रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो;
वो शहर हो फिर चाहे गाँव हो;
तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो;
बस यही दुआ है हमारी कि तेरी खुशियां कभी कम ना हों।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
भोर प्रभात के होते ही सृष्टि सारी निखर गयी;
रात के सारी घेराबन्धी, एक पल में ही बिखर गयी;
चढ़ कर आया जब सूरज ऊपर गगन में;
फ़ैल गयी यह रौशनी सारे चमन में।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक! -
Upload to Facebook
फूलों की तरह महकते रहो;
सितारों की तरह चमकते रहो;
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी;
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
इस नयी सुबह का यह नया सवेरा;
सूरज की किरणों संग है हवाओं का बसेरा;
आसमान में है खिला सूरज का चेहरा;
मुबारक हो आपको हसीन यह सवेरा।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
कुदरत के करिश्मों में अगर रात ना होती;
ख्वाबों में भी उनसे मुलाक़ात ना होती;
सो जाते हैं हम इसी आस में;
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है;
आँख खुलते ही तस्वीर आपकी सामने होती है;
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में;
मेरे होठों पे बस यही पहली फरियाद होती है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा;
लगता है हमको प्यारा ये एक-एक तारा;
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा;
जो पढ़ रहा है इस वक़्त यह पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!