-
Upload to Facebook
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता मगर डाली मजबूत हो तो उस पर नया फूल खिल सकता है!
उसी तरह जिंदगी में खोये पल को ला नहीं सकते मगर हौंसले व विश्वास से आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से;
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
कि सारी महफ़िल सज जाए हसीन नज़ारों से!
जन्मदिन की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता, यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है, जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
सुप्रभात! आपका दिन मंगलमय हो! -
Upload to Facebook
माली पौधों को प्रतिदिन पानी देता है लेकिन फल सिर्फ मौसम में आते हैं!
इसलिए अपना कार्य धैर्यपूर्वक करते रहिए, समय आने पर फल ज़रूर मिलेगा!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
हर जलते दिये के तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता हो;
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर,
लेकिन हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
चेहरे पर सदैव मुस्कान का ये मतलब नहीं है कि जीवन में संघर्ष नहीं है!
बस ईश्वर पर भरोसा ज़्यादा है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती है!
'गुस्सा' भी एक माचिस की तरह है! यह दूसरों को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसको समस्या न हो और पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है जिसका कोई समाधान न हो!
इसलिए हमेशा आशावादी रहें और आगे बढ़ते रहें!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
दिल से निकली ये दुआ हमारी, जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी;
गम न दे खुदा कभी आपको, चाहे थोड़ी खुशियां कम हो जाएं हमारी।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।