-
Upload to Facebook
ज़िन्दगी में रोकने टोकने वाला कोई है तो उसका एहसान मानिए!
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जीवन ना तो भविष्य में है ना ही अतीत में है, जीवन तो केवल वर्तमान में है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ठोकर इसलिए नहीं लहटी कि इंसान गिर ही जाये बल्कि ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जिंदगी तब बेहतर होती है, जब हम खुश होते है!
लेकिन यकीन करो, जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से, सब खुश होते हैं!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
वाणी, आचरण और व्यवहार से कष्ट ना देना भी ईश्वर की स्तुति है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
त्याग के बिना कुछ भी पाना असंभव है!
सांस लेने से पहले सांस छोड़नी पड़ती है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जन्नत लगती है दुनिया माँ, जब तेरी गोद में सोता हूँ;
प्यार तुझसे इतना है माँ, नाप नहीं मैं सकता हूँ;
तू ही मेरा सब कुछ है माँ, जन्मदिन पर हर ख़ुशी मिले आपको बस यही दुआ करता हूँ!
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
जीवन में समस्यायें तो हर दिन खड़ी होती हैं लेकिन जीत उन्ही के होती है जिनकी सोच बड़ी होती है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
समय और भाग्य दोनों परिवर्तन शील हैं!
इन पर कभी भी अहंकार मत करो!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
किसी भी उम्मीद के बिना हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना क्योंकि किसी ने कहा है कि जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथों में खुशबू रह ही जाती है!
सुप्रभात!