अनमोल वचन Hindi Quotes

  • अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का भी दिल जीता जा सकता है।
Upload to Facebook
    अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का भी दिल जीता जा सकता है।
    ~ Lord Gautama Buddha
  • कामनाएँ समुद्र की भाँति अतृप्त हैं। पूर्ति का प्रयास करने पर उनका कोलाहल और बढ़ता है।
Upload to Facebook
    कामनाएँ समुद्र की भाँति अतृप्त हैं। पूर्ति का प्रयास करने पर उनका कोलाहल और बढ़ता है।
    ~ Swami Vivekananda
  • बिना क्षमा के कोई भविष्य नहीं है।
Upload to Facebook
    बिना क्षमा के कोई भविष्य नहीं है।
    ~ Desmond Tutu
  • सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती हैं और सहयोग से मित्र बनाये जाते है।
Upload to Facebook
    सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती हैं और सहयोग से मित्र बनाये जाते है।
    ~ Chanakya
  • जैसे एक सचेत व्यापारी अपने सारे पैसे एक जगह नहीं निवेश करता, उसी तरह बुद्धिमत्ता भी शायद हमें ये चेतावनी देती है कि हम अपनी सारी खुशियाँ किसी एक जगह से पाने की अपेक्षा न करें।
Upload to Facebook
    जैसे एक सचेत व्यापारी अपने सारे पैसे एक जगह नहीं निवेश करता, उसी तरह बुद्धिमत्ता भी शायद हमें ये चेतावनी देती है कि हम अपनी सारी खुशियाँ किसी एक जगह से पाने की अपेक्षा न करें।
    ~ Sigmund Freud
  • जीवन का वास्तविक सुख, दुसरो को सुख देने में है, उनका सुख लूटने में नहीं।
Upload to Facebook
    जीवन का वास्तविक सुख, दुसरो को सुख देने में है, उनका सुख लूटने में नहीं।
    ~ Premchand
  • यह जानना कि आपकी वजह से किसी एक व्यक्ति की भी ज़िन्दगी आसान हुई है, यही सफलता है।
Upload to Facebook
    यह जानना कि आपकी वजह से किसी एक व्यक्ति की भी ज़िन्दगी आसान हुई है, यही सफलता है।
    ~ Ralph Waldo Emerson
  • आत्मविश्वास संक्रामक है और इसकी कमी भी।
Upload to Facebook
    आत्मविश्वास संक्रामक है और इसकी कमी भी।
    ~ Vince Lombardi
  • दुःख के मौसम में बहन की आवाज मीठी होती है।
Upload to Facebook
    दुःख के मौसम में बहन की आवाज मीठी होती है।
    ~ Benjamin Disraeli
  • महत्वाकांक्षा सख्त चीजों से बनी होनी चाहिए।
Upload to Facebook
    महत्वाकांक्षा सख्त चीजों से बनी होनी चाहिए।
    ~ William Shakespeare