अनमोल वचन Hindi Quotes

  • कोई भी मूर्ख, आलोचना कर सकता है,शिकायत और निंदा कर सकता है और सभी मूर्ख ऐसा करते हैं।
    ~ Benjamin Franklin
  • अगर हम भविष्य की ओर देखें तो नेता वहीं होंगे जो दूसरों को सशक्त बनायेंगे।Upload to Facebook
    अगर हम भविष्य की ओर देखें तो नेता वहीं होंगे जो दूसरों को सशक्त बनायेंगे।
    ~ Bill Gates
  • अगर आप हर रगड़ से चिढ़ कर रहे हैं, तो अपने दर्पण को कैसे पॉलिश करेंगे।
    ~ Rumi
  • किस्मत का मतलब है जब तैयारी की मुलाकात अवसर से होती है।Upload to Facebook
    किस्मत का मतलब है जब तैयारी की मुलाकात अवसर से होती है।
    ~ Seneca
  • सम्मान के सबसे गंभीर रूपों में से एक वास्तव में दूसरे क्या कहना चाहता है उसको सुनना है।
    ~ Bryant H. McGill
  • सलाह तो बहुत लोग लेते है, इससे लाभ कम ही उठाते हैं।
    ~ Publilius Syrus
  • उदासी कभी कुछ भी नहीं बस थकान का एक रूप है।Upload to Facebook
    उदासी कभी कुछ भी नहीं बस थकान का एक रूप है।
    ~ Andre Gide
  • आत्मा हमेशा अपना इलाज़ करना जानती है। चुनौती तो मन को शांत करने में होती है।
    ~ Caroline Myss
  • आपके अतीत में जो सब था उसका आपके वर्तमान से कोई संबंध नहीं है।Upload to Facebook
    आपके अतीत में जो सब था उसका आपके वर्तमान से कोई संबंध नहीं है।
    ~ Lolly Daskal
  • दोष निकालने से आसान कुछ नहीं है।
    ~ Og Mandino