अनमोल वचन Hindi Quotes

  • तुम्हारे पास आत्मा नहीं है। तुम खुद एक आत्मा हो जिसके पास शरीर है।
    ~ C. S. Lewis
  • जो आदमी खुद के लिए नहीं सोचता वो सोचता ही नहीं है।
    ~ Oscar Wilde
  • जीवन मिलना तो भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है, लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये अच्छे कर्मों की बात है।Upload to Facebook
    जीवन मिलना तो भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है, लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये अच्छे कर्मों की बात है।
    ~ Lord Gautama Buddha
  • जीवन में अगर कुछ महत्व रखता है तो वह है कर्म और प्रेम।
    ~ Sigmund Freud
  • ​कुबेर भी अगर अपनी आय से ज्यादा खर्च करे, तो कंगाल हो जाता है।Upload to Facebook
    ​कुबेर भी अगर अपनी आय से ज्यादा खर्च करे, तो कंगाल हो जाता है।
    ~ Chanakya
  • कभी-कभी दिल वह चीज भी देख लेता है जो आँखों से दिखाई नहीं देती।
    ~ H. Jackson Brown Jr.
  • ​नारी की करुणा अंतरजगत का सर्वोच्च विकास है, जिसके बल पर समस्त सदाचार ठहरे हुए है।
    ~ JaiShankar Prasad
  • जीवन की दुर्घटनाओं में अक्‍सर बड़े महत्‍व के नैतिक पहलू छिपे होते है​​।Upload to Facebook
    जीवन की दुर्घटनाओं में अक्‍सर बड़े महत्‍व के नैतिक पहलू छिपे होते है​​।
    ~ Premchand
  • जब तक तुम्‍हारें अन्‍दर दूसरों के, अवगुण ढुंढने या उनके दोष देखने, की आदत मौजूद है ईश्‍वर का साक्षात, करना अत्‍यंत मुश्किल है।
    ~ Swami Ramtirth
  • प्रत्येक लक्ष्य, प्रत्येक कार्य, प्रत्येक विचार, प्रत्येक भावना, चाहे वह चेतन या अवचेतन रूप में ज्ञात हो, मानसिक शांति बढाने की दिशा में एक प्रयास है।
    ~ Sydney Madwed