दोस्ती फूल नहीं जो मुरझा जाये; दोस्ती मौसम नहीं जो बदल जाये; दोस्ती तो धड़कन है जो चले तो सब कुछ है; और अगर न चले तो कुछ भी नहीं। |
आँसुओं की आवाज़ कुछ और होती है; दूरियों की आग कुछ और होती हैं; कौन चाहता है तुम से दूर रहना, मगर मज़बूरियों की बात कुछ और होती है। |
सच्चे प्यार में निकले आँसू और किसी छोटे बच्चे के आँसू एक सामान होते हैं, क्योंकि दोनों को पता है कि दर्द कहाँ है पर किसी को बता नहीं सकते| |
दोस्ती का रिश्ता कभी पुराना नहीं होता; इससे बड़ा कोई खज़ाना नहीं होता; दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है; क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता। |
रिश्ते एहसास के होते हैं; अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने; अगर एहसास न हो तो अपने भी अजनबी होते हैं। |
तू है मुझमें शामिल इस तरह; तेरा तसव्वर ज़िक्र भी करूँ किस तरह; चाहे दूर सही लेकिन तू है इस दुनिया में; तेरी उम्मीद रहते हुए मैं मरुँ किस तरह। |
तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा; तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा; अगर तू हसरत को पूरा करे; तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा। |
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती न करेंगे किसी से वादा; दोस्त मिला इतना प्यारा अब तमाम उम्र दोस्ती निभाने का इरादा। |
हमें तो अपना दिल लगता अवारा है; जो चाहे चला जाए हमें ठुकरा के; रह लेंगे हम तो बस यूँ ही तन्हा; बस एक आपके जाने से रह जाएंगे हम तड़प के। |
आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदखुशी का; एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर महोब्बत कर ली। |