सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है; आँख खुलते ही आपकी याद होती है; खुशियों के फूल हों आपके आँचल में; मेरे होठों पे यही पहली फ़रियाद होती है। सुप्रभात! |
सितारे चाहते हैं कि रात आये; हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये; सितारों सी चमक तो नहीं हम में; हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये। शुभ रात्रि! |
सुना है किसी को सुप्रभात कहो तो उसकी सुबह अच्छी होती है; पर हमने तो यह महसूस किया है कि 'सुप्रभात' आपको कहें तो दिन हमारा अच्छा होता है। सुप्रभात! |
रब करे आज की रात की अच्छी शुरुआत हो; प्यार भरे सपनो की बरसात हो; जिनको पाने के लिए दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी आँखे; रब करे सपनो में आज उनसे मुलाक़ात हो। शुभ रात्रि! |
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो; गुनगुनाते परिंदो की आवाज़ हो; हाथ में चाय का कप और यादों में कोई खास हो; दुआ है ये हमारी कि उस ख़ूबसूरत सुबह की पहली याद आप हों। सुप्रभात! |
हर रात में भी आपके पास उजाला हो; हर कोई आपका चाहने वाला हो; वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे; ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो। शुभ रात्रि! |
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई; दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई; आँखों ने महसूस किया उस हवा को; जो तुम्हें छू कर हमारे पास आई। सुप्रभात! |
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी; और मिले खुशियों का जहान आपको; जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा; तो दे दे खुदा सारा आसमान आपको। जन्मदिन मुबारक! |
ए पलक तू बंद हो जा, ख्बाबों में उनकी सूरत नजर आयेगी; मुलाक़ात तो सुबह दोबारा होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी। शुभ रात्रि! |
नैनो के काजल से; महकती बहार से; इस गुल-ए-गुलज़ार से; दिल के हर तार से; बड़े ही प्यार से; कहते हैं आपको 'सुप्रभात'। |