रणवीर सिंह जो की फिल्म में कपिल देव के किरदार में दिखेंगे उन्होंने फिल्म के आगे बढ़ने को लेकर एक पोस्ट इन्स्टाग्राम पर साझा की जिसमे ज़िक्र है की 'कोरोना वायरस आउटब्रेक और इससे बढ़ते हुए हेल्थ रिस्क के कारण 83 की रिलीज़ को फिलहाल के लिए होल्ड पे रख दिया गया है'. साथ ही इस बात का भी ज़िक्र है की फिल्म के बारे में अगला फैसला तब लिया जाएगा जब जब हालात सामान्य हो जाएँगे.
साथ ही निर्माताओं ने इस पोस्ट के ज़रिये दर्शकों को ज़रूरी एहतियात बरतने के लिए और अपनों का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया है. देखिये पोस्ट -
बता दें की कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 एक स्पोर्ट्स - ड्रामा फिल्म है जो की भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 विश्व कप विजय पर आधारित है. ये फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्यूंकि भारत के उस विश्व कप मैच की कोई भी फुटेज उपलब्ध नहीं है जिसका मतलब है की कुछ गिने - चुने भारतीयों ने भी वह मैच देखा था और इस कारण फैन्स ये फिल्म देखने के लिए फैन्स कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं.
83 में रणवीर सिंह और दीपिका पदुकोण कपिल देव और रोमी देव के रूप में दिखेंगे साथ ही फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क, जीवा, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, दिनकर शर्मा, बोमन इरानी, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, पार्वती नायर और अदिति आर्य भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होनी लेकिन फ़िलहाल के लिए होल्ड पर चली गयी है.