जिन फिल्मों की शूटिंग लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो पाई थी, उनकी शूटिंग देश में अनलॉक होने के बाद फिर से शुरू कर करने का इंतज़ार सभी फिल्म निर्माता कर रहे है| इन्ही फिल्मों में जॉन अब्राहम की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' भी है|
इस फिल्म में पहली बार जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी साथ में काम करते नज़र आएंगे | फिल्म मुंबई सागा का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है, संजय ने हाल ही में दिए एक कहा की वह फिल्म की शूटिंग जुलाई में दोबारा शुरू कर देंगे| फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रोफ और गुलशन ग्रोवर जैसे दिगज्ज सितारे है|
संजय गुप्ता इससे पहले 'शूटआउट एट लोखंडवाला ', 'काबिल ', और कांटे जैसी फिल्मे बना चुके है| जॉन अब्राहम इस फिल्म की शूटिंग के लिए जुलाई में अपनी टीम के साथ हैदराबाद जायेंगे| संजय ने कहा की फिल्म की टीम शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार है हालाँकि सभी सीन कोरोना लॉकडाउन गाइडलाइन्स के आधार पर शूट किया जायेंगे | मुंबई सागा की नयी रिलीज़ डेट फिलहाल जारी नहीं की गयी है |

Friday, June 12, 2020 15:54 IST