हाल ही में अभिनेत्री सनी लियोनि ने भी घर के जिम से वर्कआउट करते हुए इन्स्टाग्राम पर एक बूमेरैंग वीडियो शेयर किया जिसमे वह बेहद फिट दिख रहीं हैं| इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखतीं हैं, "सभी जिम दोबारा बंद हो चुके हैं, तो घर के बोरिंग जिम में ही एक्सरसाइज़ करनी पड़ रही है| मुझे पहले लगा की चीज़ें जल्दी ही ठीक हो जाएंगी और मेरे उत्सुकता की सीमा नहीं थी पर अब लग रहा है के ये कोविड 19 होने से बेहतर ही है|" देखिये पोस्ट को -
सनी अब एक महिला योद्धा के किरदार में एक तमिल फिल्म "वीरमादेवी" में नज़र आने वालीं हैं| इस फिल्म के लेखक और निर्देशक वादिवुदैयाँ हैं व फ़िलहाल लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है और अभी तक इसकी रिलीज़ डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है|