श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन के फैन्स की जितनी लंबी लिस्ट भारत में है उससे कहीं ज्यादा श्रीलंका में है| साल 2006 में अभिनेत्री मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं| फिल्मों में आने से पहले जैकलीन मॉडलिंग किया करती थी, वह कई रैंप शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं| आज जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स और बॉलीवुड स्टार्स उनको सोशल मीडिया के जरिये बधाई और शुभकामनाएँ दे रहे हैं|
जैकलीन ने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कम्यूनिकेशन से अपना ग्रेजुएशन किया, यहाँ से पढ़ाई खत्म होने के बाद वह श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर का काम करती थी| वह बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में आने के बारे में सोचती थी, रिपोर्टर की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था|
जैकलीन फर्नांडीज २००९ में एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में भारत आई थीं| यहां आने के बाद उन्होंने निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया था और वह इसके लिए सेलेक्ट भी हो गई थी इसके द्वारा उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था| इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख भी अहम किरदारों में दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आए थे|
जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्म 'हाउसफुल' और 'मर्डर 2' से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लोकप्रियता हांसिल कर ली थी| इसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', 'किक', 'जुड़वा 2' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था| इसके अलावा जैकलीन कई म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आ चुकी हैं, बादशाह के साथ उन्हें 'गेंदा फूल' गाने और सलमान खान के साथ 'तेरे बिना' गाने में उनके जबरदस्त अभिनय ने काफी सुर्खियाँ प्राप्त की थी|