कार्तिक आर्यन के साथ काम करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, देखिए अभिनेता का रिएक्शन

Tuesday, November 24, 2020 17:29 IST
By Santa Banta News Network
बीते रविवार 21 नवंबर को कार्तिक अपना 30वां जन्मदिन मना रहे थे। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन विश किया था| खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण ने भी अभिनेता को इन्स्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए विश किया था और उनके साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की थी| उनकी इस प्रतिक्रिया पर कार्तिक ने भी मजेदार रिप्लाइ किया है।

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कार्तिक आर्यन की तस्वीर के साथ लिखा था कि, "जन्मदिन मुबारक हो, काश हम इस साल साथ में मजेदार फिल्म साइन करें।' इस पर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में जवाब देते हुए लिखा है, 'आप बस डेट्स तैयार रखो! फन और फिल्म मैं ला रहा हूं।' इन दोनों की यह मजेदार केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है| देखिए-


फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म 'धमाका' की घोषणा की थी, जिसका निर्देशन राम माधवानी करेंगे। इसके अलावा वह किआरा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' और जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' नज़र आने वाले हैं।

वहीं, दीपिका पादुकोण की बात करें तो उन्होंने मुंबई में शाहरुख खान स्टारर 'पठान' की शूटिंग दोबारा शुरू की है। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म '83' में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नज़र आने वाली हैं जो रिलीज़ होने के लिए तैयार है|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025