इस समय भारत में कोरोना के हालात बेहद ही चिंताजनक हैं, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान पैदल पलायन कर रहे मजदूरों के लिए अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए थे। वह खुद सड़क पर उतरे और गरीब जरूरतमंद मजदूरों का हाथ थामा था, अब इस अभिनेता ने कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है| अभी-अभी खबर मिली है कि सोनू देश में 4 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी में हैं|
बता दें कि वह महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे शहरों में भी लोगों को ऑक्सीजन प्रदान करेंगे| मीडिया खबरों की मानें तो अभिनेता वर्तमान समय में फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट लाने जा रहे है, इसके द्वारा देश के हर हिस्से में लोगों को ऑक्सीजन मिल सकेगी| कोरोना महामारी में लोगों को सबसे ज्यादा समस्या इसी चीज की हो रही है, ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल को प्रोवाइड कराने के साथ-साथ सिलेंडर भी भरने में मदद करेंगे|
खबरों की मानें तो सोनू द्वारा किया गया पहला ऑर्डर अगले 12 दिनों के अंदर फ्रांस से आ जाएगा| कुछ समय पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वक्त हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज दे रहा है, इसलिए हमे अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिये|