हाल ही में अभिनेत्री ने इस प्रोजेक्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी फैन्स को दी है| उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बारे में इमोशनल पोस्ट शेयर किया है|
पोस्ट शेयर करते हुए आलिया ने लिखा कि, "हमने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई की शूटिंग शुरू की थी.. और अब 2 साल बाद फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई| ये फिल्म और सेट 2 लॉकडाउन और 2 तूफान से गुजरी है..मेकिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक और एक्टर को कोरोना भी हुआ| सेट ने जिन मुसीबतों का सामना किया है वह खुद में भी एक फिल्म है| संजय सर द्वारा निर्देशित फिल्म करना मेरे पूरे जीवन का सपना रहा है, आज इस सेट से मैं एक अलग इंसान के रूप में निकल रही हूँ, आई लव यू सर! धन्यवाद...वाकई आपके जैसा कोई नहीं है|" अभिनेत्री के फैन्स कमेंट बॉक्स में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|
रणबीर के संक्रमित होते ही बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली भी इस बीमारी से ग्रसित हो गए थे, जिसके बाद उनकी फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को रोक दिया गया था| तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'वकील साब' की रिलीज़ के साथ 'गंगूबाई' का तेलुगू टीज़र रिलीज किया गया|
बता दें की संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में अलिया भट्ट के साथ शांतनु महेश्वरी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं| साथ ही फिल्म में इमरान हाश्मी और अजय देवगन भी केमियो रोल में नज़र आएँगे| संजय व जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित ये फिल्म पिछले साल सितम्बर में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना के बढ़ जाने से अब इसका प्रदर्शन अब 30 जुलाई 2021 को किया जाएगा|