मचुर जोक्स



ज्यादा सवाल जवाब अच्छे नहीं होते!

एक बार संता कि गर्लफ्रेंड ने संता से पूछा;
गर्लफ्रेंड: क्या तुम मुझे सच में प्यार करते हो...

ये राज़ की बात क्यों छुपा कर राखी?

संता का बेटा जब 4 महीने का हो गया तो एक दिन उसने अपनी पत्नी प्रीतो से पूछा;
संता: तुम इसे क्या पिलाती हो

सोना तो सीख लो!

संता के घर मेहमान आये हुए थे, पर सोने के लिए एक खाट कम पड़ गयी थी तो उसने सोचा की चलो पडोसी के यहाँ से ले आता हूँ वह पडोसी के यहाँ गया और दरवाजा खटखटाया...

संता की शर्त!

सूबेदार संता को शर्त लगाने कि बड़ी ही गन्दी आदत होती है, जिस से कि उसकी पल्टन के सभी अफसर परेशान होते हैं, पर फिर भी संता अपनी आदतों से बाज़ नहीं आता...

गर्भवती बीवी!

एक बार संता बड़ा दुखी होकर डॉक्टर के पास जाता है और अपनी समस्या बताता है!
संता: "डॉक्टर साहब, कोई सस्ता सा तरीका बताओ जिससे बीवी बार-बार गर्भवती ना हो?"
डॉक्टर: " तुम नसबंदी करवा लो!"

संता की पदोन्नति

संता को अपने अच्छे काम की वजह से कंपनी में पदोन्नति मिलती है और उसे मैनेजर बना दिया जाता है, जब वह अपने घर पहुंचा तो उसने...

हे भगवन कुत्ता ही पैदा हो!

एक बार जब संता की पालतू कुतिया गर्भवती हो गयी तो संता रोज़ भगवान् से प्रार्थना करता,"हे भगवन कुत्ता या कुत्तिया ही पैदा हो...

मुझे एड्स न हो जाये

प्रीतो- अजी सुनते हो, कंडोम का इस्‍तेमाल क्‍यों कर रहे हो?

संता- मुझे डर है कहीं एड्स न हो जाये...

नितम्बों के बीच फंसी पोशाक

एक दिन संता अपने दफ्तर पहुँचता है तो बनता उसकी सूजी हुई आँखें देख कर उससे पूछता है!

बंता: ओये, संता तेरी आँखों को क्या हुआ ये इतनी सूजी हुई कैसे हैं...

कातिलाना हमला

वकील: जब मुलजिम ने तुम पर कातिलाना हमला किया, उस वक़्त तुमने क्या चीज़ उठाई हुई...

End of content

No more pages to load

Next page