संता (रात को): यार टाइम कितना हुआ है?
बंता ने सड़क से एक पत्थर उठाया और सामने वाले घर की खिड़की पर मारा।
बूढ़ी औरत: रात को 1 बजे किसका दिमाग खराब हो गया है?

sms

पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया।
अध्यापिका: ये गधा क्यों लेकर आये हो?
पप्पू: मिस आप ही तो कहती हैं कि मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाये।

पठान ने कफ़न की शॉप खोली तो लोगों ने उसे बहुत मारा क्यों?
क्योंकि;
उसने शॉप पर लिखवाया हुआ था, बड़ा कफ़न लेने पर बच्चे का कफ़न फ्री।

संता: तुम तो जानते ही हो कि मैं मेहनत करके नीचे से ऊपर आया हूँ।
बंता: क्यों नहीं, पहले तुम बूट पॉलिश किया करते थे और अब सर पर तेल मालिश का काम करते हो।

sms

संता: बेटा कॉलेज में तूने कौन-कौन से दो मुश्किल काम सीखे हैं?
पप्पू: एक तो दांतों से बियर की बोतल खोलना और दूसरी तेज बाइक में भी एक तीली से सिगरेट जलाना।

दोस्त: तुम्हारे अब्बू कितने साल के हैं?
पठान: जितने साल के हम हैं?
दोस्त: वो कैसे?
पठान: ओ यारा जिस दिन हम पैदा हुआ उसी दिन तो वो अब्बू बना।

संता: यार तूने तो कहा था कि यहाँ घुटने तक पानी है, लेकिन मैं तो डूबने वाला था?
बंता: बात ये है कि मैं भी यहाँ नया हूँ, मैंने सुबह बतखों को यहाँ तैरते देखा था, उनके तो घुटने तक ही पानी था।

sms

अध्यापिका: होमवर्क तुम्हारे पापा ने लिखा है?
पप्पू: नहीं मैडम।
अध्यापिका: लिखावट तो तुम्हारे पापा की है?
पप्पू: मैंने उनके पेन से लिखा है ना, इसलिए ऐसा आपको लग रहा है।

पठान ने अपने बच्चे का नाम MQM रखा।
दोस्त: आपको तो MQM से नफरत है, फिर आपने बेटे का नाम MQM क्यों रखा?
पठान: हम सारी दुनिया को बताना चाहता है पठान MQM का बाप है।

अध्यापक: अंडे के फायदे बताओ?
पप्पू: सर बहुत फायदे हैं! अगर ये इम्तिहान में मिल जायें तो अगले साल की किताबों के पैसे बच जाते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page