संता: आज फिर मुझे सनी लियोनी को किस करने को दिल कर रहा है!

बंता: क्या ?? तुम सनी लियोनी को पहले किस कर चुके हो ?

संता: नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था !

sms

संता: आप क्या जॉब करते हैं?
बंता: सिंगर हूँ!
संता: कभी देखा या सुना तो नहीं गाते हुए!
बंता: मोहल्ले वाले चुप रहने के 20 हजार महीना देते हैं!

sms

पडोसी: बुरा ना मनो तो एक बात पूछूँ?
संता: नहीं भाई, मुझे बहुत जल्दी बुरा लग जाता है और उसके बाद जो मन में आता है मैं वो बोल देता हूँ! क्या फायदा फिर तुझे भी बुरा लगेगा!

sms

इंटरव्यूर: अगर आपकी बीवी और सास पर कोई बाघ हमला कर दे तो आप पहले किसको बचाएंगे?
संता: बेशक बाघ को, आखिर बेचारे बचे ही कितने हैं!

sms

बंता: तुम हर शनिवार को अपनी पत्नी से झगड़ा करते हो और हर सोमवार को उसे मना लेते हो, इससे क्या फायदा होता है?
संता: ये एक छोटी बचत योजना है! जिससे रविवार को होने वाले फालतू खर्चे से मुक्ति मिल जाती है!

sms

बंता: और क्या चल रहा है ज़िन्दगी में?
संता: घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
बंता: कुछ समझ नहीं आ रहा?
संता: हाँ बस यही चल रहा है!

sms

संता अपनी शादी का कार्ड देख रहा था!
बंता: क्या देख रहे हो?
संता: देख रहा हूँ कि weds की जगह v/s तो नही लिख दिया था।

sms

ऐसे होते है सच्चे दोस्त!
संता: सुना है तुम्हारा फोन चोरी हो गया है?
बंता: हाँ यार!
संता: तो उसका चार्जर मुझे दे दे!

sms

संता: क्या हुआ, तुम्हें किसने पीट दिया?
बंता: वो मैंने बिल का विरोध किया था ना इसलिए!
संता: तुमने किस बिल का विरोध कर दिया!
बंता: कल मैंने होटल में खाना खाया था और जब वेटर बिल लेकर आया तो मैंने कह दिया कि मैं इस बिल का विरोध करता हूँ! ये बिल वापस लो! तो सालों ने पटक-पटक कर पीट दिया!

sms

संता: तुम्हें जीवन में क्या चाहिए?
बंता: पैसे!
संता: पैसों को साइड में रख दो, और फिर बताओ जीवन में तुम्हें क्या चाहिए?
संता: साइड में रखे हुए पैसे!

End of content

No more pages to load

Next page