sms

डॉक्टर: आपकी सोनोग्राफी करनी पड़ेगी!
मरीज़: डॉक्टर साहब, गरीब आदमी हूँ, चाँदीग्राफी या तांबेग्राफी से काम चला लो!

sms

डॉक्टर समझ नहीं पा रहा था कि कैसे अपने मरीज़ को बताए कि उसके पास समय बहुत कम है।
.
.
.
.
.
.
काफी सोच विचार करके अंततः डॉक्टर बोला: ''इस बार 84 दिन वाला रिचार्ज मत कराना।''

sms

मरीज़: डॉक्टर साहब मेरी किडनी क्यों निकाल ली?
डॉक्टर: तुम्हारी किडनी में Stone था इसलिये!
मरीज़: तो Stone निकालना था ना?
डॉक्टर: Stone का हम क्या करेंगे?

sms

मरीज़ को देख कर डॉक्टर: आप में आयरन की कमी है!
मरीज़: डॉक्टर साहब, 12 सालों से लगातार पत्नी से लोहा लेता आ रहा हूँ और आप कह रहे हो कि आयरन की कमी है!

sms

डॉक्टर: तुम में गटर कैसे गिरे?
शराबी: बदकिस्मती है क्या बताऊँ? ढक्कन खुला था, मुझे लगा सोशल डिस्टैन्सिंग वाला गोला है!

sms

डॉक्टर: मैं आपको गारंटी देता हूँ कि ऑपरेशन होने के बाद आप चलकर घर जाओगे!
मरीज: मतलब मेरे पास रिक्शा के भी पैसे नहीं बचेंगे क्या?

sms

मरीज़: डॉक्टर साहब जब सुबह उठता हूँ तो पीठ में दर्द होता है!
हरियाणवी डॉक्टर: तो भाई दोपहर में उठ जाया कर!

sms

खुश रहिये नहीं तो
आपके डॉक्टर खुश रहेंगे!

sms

डॉक्टर (मरीज़ से): जानते हो जब मैं बच्चा था तो मेरी ख्वाहिश थी कि मैं एक डाकू बनूँ!
मरीज़ (बिल देखते हुए): आप बहुत किस्मत वाले हो, वरना इस ज़ालिम दुनिया में कहाँ किसी के सपने पूरे होते हैं!

sms

डॉक्टर: तुम्हारा दिल बहुत बड़ा है!
मरीज: मेरे दोस्त भी यही कहते हैं... थैंक्यू सर!
डॉक्टर: ऑपरेशन करना पड़ेगा बे... थैंक्यू के बच्चे!

End of content

No more pages to load

Next page